लिवर में पस पड़ने से क्या होता है?

By Lakshita Negi
28 Feb 2025, 11:00 IST

लिवर हमारी बॉडी के बहुत महत्वपूर्ण पार्ट है, जो हेल्दी डाइजेशन से लेकर टॉक्सिन को बाहर निकालने तक कई जरूरी काम करता है। लेकिन इसमें इंफेक्शन होने से इसमें पस (Liver Abscess) जमा हो जाता है, जो गंभीर बीमारी का रूप भी ले सकता है। इस स्थिति में लिवर की काम करने की अबिलिटी पर खराब असर होता है और यह जानलेवा भी हो सकता है। आइए इस बारे में डॉ. नबल कुमार मिश्रा जी से जानें।

लिवर में पस पड़ने के कारण

लिवर में पस ज्यादातर बैक्टीरियल, फंगल या पैरासिटिक इंफेक्शन की वजह से होता है। गंदा पानी, कमजोर इम्यूनिटी, डाइजेस्टिव सिस्टम में इंफेक्शन और पेट के कीड़ों की वजह से भी ये दिक्कत हो सकती है।

लिवर में पस के शुरुआती लक्षण

लिवर में पस होने पर शुरू में मरीजों को हल्का बुखार, कमजोरी, पेट में दर्द और भूख कम लगने की दिक्कत हो सकती है। यह दर्द धीरे-धीरे बढ़ता है और पेट के दाहिने हिस्से में ज्यादा होता है। जिससे मरीज थकान महसूस करते हैं।

लिवर इंफेक्शन बढ़ने पर लक्षण

अगर लिवर में इंफेक्शन की दिक्कत बढ़ने लगती है, तो तेज बुखार, बहुत ज्यादा पसीना और आंखों व स्किन में पीलापन दिख सकता है। इसके अलावा उल्टी और जी मचलने की दिक्कत भी हो सकती है।

लिवर में पस कैसे पता लगाएं

लिवर में पस का पता करने के लिए डॉक्टर ब्लड टेस्ट, लिवर इंफेक्शन टेस्ट और सीटी स्कैन जैसी जांच कर सकते हैं। सही टाइम पर जांच कराना बहुत जरूरी है, ताकि इंफेक्शन ज्यादा न फैले और कंट्रोल करा जा सके।

लिवर में पस जानलेवा है?

अगर सही समय पर इसका इलाज न कराया जाए तो लिवर फेलियर, इंफेक्शन पूरी बॉडी में फैलने लगता है और इससे पेशेंट की जान भी जा सकती है। इसलिए शुरुआती लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

लिवर का इलाज कैसे करें

इलाज में एंटी-बायोटिक्स, लिवर सपोर्टिव दवाएं और जरूरत पड़ने पर पस निकालने के लिए ड्रेनेज प्रोसेस की जाती है। गंभीर सिचुएशन में सर्जरी भी करनी पड़ सकती है।

लिवर इंफेक्शन से बचाव कैसे करें?

लिवर इंफेक्शन से बचाव के लिए साफ पानी पिएं, हेल्दी डाइट लें, डाइजेस्टिव सिस्टम को स्ट्रांग बनाए रखें और पेट के कीड़ों की टाइम-टाइम पर दवा लें। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज करें और अल्कोहल से बचें।

लंबे टाइम तक बुखार, पेट में तेज दर्द और भूख में कमी होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें और सही टाइम पर इलाज कराएं। लिवर को हेल्दी डाइट खाकर स्वस्थ रखें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com