सीने में इंफेक्शन होने पर शरीर में क्या होता है?

By Himadri Singh Hada
14 Apr 2025, 20:00 IST

सीने में संक्रमण एक आम लेकिन गंभीर समस्या हो सकती है, जो वायरस, बैक्टीरिया या फंगस के कारण होती है। ऐसे में, इसके शुरुआती लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है।

एक्सपर्ट की राय

आरवीटीबी हॉस्पिटल में मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनुराग शर्मा (MBBS) का कहना है कि लोग जिसे छाती में इंफेक्शन कहते हैं वह फेफड़ों का इंफेक्शन होता है।

सीने में इंफेक्शन के लक्षण

अगर आपको लगातार खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही है, तो यह सीने में संक्रमण का संकेत हो सकता है।

फेफड़ों के संक्रमण

सीने में दर्द के साथ बलगम बढ़ना, जुकाम और घबराहट जैसे लक्षण अगर बार-बार हो रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। यह फेफड़ों के संक्रमण का संकेत हो सकता है।

सांस लेने में दिक्कत महसूस होना

फेफड़ों में संक्रमण बैक्टीरिया, वायरस या फंगस की वजह से हो सकता है। इससे सांस लेने में परेशानी, बुखार और थकान जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

शरीर में कंपकंपी महसूस होना

जब छाती में इंफेक्शन होता है तो सांस फूलने लगती है, भूख कम हो जाती है और कई बार शरीर में कंपकंपी और कमजोरी भी महसूस होने लगती है।

गंभीर इंफेक्शन

अगर छाती में एक तरफ ज्यादा फूलाव है और दूसरी तरफ कम, तो यह भी फेफड़ों में किसी गंभीर इंफेक्शन का संकेत हो सकता है, जिसकी जांच तुरंत करानी चाहिए।

टीबी के कारण संक्रमण

टीबी की वजह से होने वाले संक्रमण के लिए 6 महीने तक चलने वाला विशेष इलाज होता है। इसलिए, समय पर जांच और दवा बेहद जरूरी होती है।

इंफेक्शन से बचने के उपाय

सीने के संक्रमण से बचाव के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखें। इसके अलावा, भीड़ से बचें, मुंह ढंक कर रखें और किसी भी लक्षण को छोटा समझकर टालने की गलती न करें।

गंभीर समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लेना बेहतरीन विकल्प है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com