Heart Failure के शुरुआती संकेत क्या है?

By Himadri Singh Hada
28 Apr 2025, 11:00 IST

हार्ट फेलियर एक गंभीर स्थिति है, जिसमें दिल शरीर की जरूरत के मुताबिक खून नहीं पंप कर पाता, जिससे फेफड़ों में पानी भरने लगता है और सांस लेने में तकलीफ होने लगती है।

एक्सपर्ट की राय

पुणे स्थित हेल्दी हार्ट क्लीनिक के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर केदार कुलकर्णी के अनुसार हार्ट फैलियर से पहले इसके कई संकेत और लक्षण दिखाई देते हैं, जिन्हें समय रहते पहचान कर आप हार्ट फेलियर से बच सकते हैं।

हार्ट फेलियर के लक्षण

अगर आपको चलते समय या लेटने पर सांस लेने में परेशानी होती है, तो यह हार्ट फेलियर का शुरुआती संकेत हो सकता है, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

थकावट महसूस होना

अक्सर बिना ज्यादा मेहनत किए थकावट महसूस होना या हमेशा शरीर में कमजोरी रहना भी दिल कमजोर होने का एक महत्वपूर्ण लक्षण हो सकता है।

लगातार खांसी आना

लगातार खांसी आना, जिसमें सफेद या गुलाबी रंग का बलगम आता है या घरघराहट की आवाज सुनाई देना भी हार्ट फेलियर की पहचान हो सकती है।

भारीपन महसूस होना

पैरों, टखनों और तलवों में सूजन आना, जूते टाइट लगने लगना या पैरों में भारीपन महसूस होना दिल की खराबी का संकेत दे सकता है।

भूख न लगना या पेट भरा-भरा महसूस होना

हार्ट फेलियर के मरीजों को अक्सर भूख न लगना, मतली आना या पेट भरा-भरा महसूस होना जैसे लक्षण भी देखने को मिलते हैं।

एकाग्रता कमजोर होना

ध्यान लगाने में दिक्कत होना, चीजों को ठीक से न समझ पाना या दिमाग का सुस्त पड़ जाना भी हार्ट फेलियर से जुड़ी समस्याओं का हिस्सा है।

शरीर में कमजोरी महसूस होना

एक्सरसाइज करते हुए जल्दी थक जाना, दौड़ने या सीढ़ियां चढ़ने में कठिनाई महसूस करना भी दिल के कमजोर होने की चेतावनी देता है।

अनियमित धड़कन महसूस होना

दिल की धड़कन तेज होना या कभी-कभी अनियमित धड़कन महसूस होना भी यह बताता है कि दिल पर जरूरत से ज्यादा दबाव बन रहा है।

अगर कुछ ही दिनों में बिना किसी वजह के वजन तेजी से बढ़ने लगे, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com