कान में होते हैं ये इंफेक्शन, जानें

By Lakshita Negi
05 Feb 2025, 09:00 IST

कान हमारे शरीर का एक बहुत जरूरी अंग होता है, जिससे सुनने में मदद मिलती है। कई बार इसमें दिक्कत और इन्फेक्शन भी  हो सकता है, जिससे सुनने में और कान से जुड़ी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। इस लेख में हम आपको कान में होने वाली प्रॉब्लम्स के बारे में बताएंगे।

कान में इंफेक्शन

कान में बैक्टीरिया या वायरस की वजह से इंफेक्शन हो सकता है। इससे कान में दर्द, खुजली और भारीपन हो सकता है। टाइम पर इसका इलाज न होने पर यह सुनने की दिक्कत भी कर सकता है।

कान में फोड़े-फुंसी से दर्द

कान की सफाई न होने से कई बार गंदगी जमा हो सकता है, जिससे कान में दाना या फोड़ा हो सकता है। यह बहुत दर्दनाक होता है और इसमें पस भर सकता है।

टिनिटस कान की दिक्कत

अगर आपके कान में लगातार सीटी जैसी आवाज सुनाई देती है, तो यह टिनिटस हो सकता है। यह दिक्कत ज्यादा शोर में रहने से और बढ़ती उम्र के कारण हो सकता है।

मेनियर - चक्कर आना और कान बजना

मेनियर एक गंभीर बीमारी है, जिसमें कान में बजने की आवाज आती है, इसके अलावा चक्कर आना और सुनने में दिक्कत भी हो सकती है।

स्विमर्स ईयर की दिक्कत

कान में ज्यादा टाइम तक पानी रहने से स्विमर्स ईयर नामक इंफेक्शन हो सकता है। इससे कान के बाहरी हिस्से में सूजन और दर्द हो सकता है।

कान में कैंसर

कान का कैंसर एक रेयर बीमारी होती है, लेकिन काने के बाहर या अंदर कैंसर हो सकता है। लंबे टाइम तक इंफेक्शन या कोई दूसरी बीमारी के कारण ये दिक्कत हो सकती है।

कान की बीमारियों से बचाव

कान को स्वस्थ रखने के लिए कान की सफाई का ख्याल रखें। ज्यादा सफाई न करें। कॉटन बड्स या किसी नुकीली चीज से कान की सफाई न करें। तेज आवाज और पानी से कान को बचाएं।

कान में किसी टाइप की दिक्कत, दर्द या भारीपन होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें और अपने कान का ख्याल रखें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com.