ब्रेन ट्यूमर होने पर दिखते हैं ये 4 लक्षण  

By Harsha Singh
01 Nov 2024, 14:30 IST

आजकल के समय में सिरदर्द की समस्या बहुत आम होती जा रही है। हालांकि, कई बार यह दर्द ब्रेन ट्यूमर जैसी जानलेवा बीमारी के कारण भी हो सकता है। ऐसे में आपको लगातार हो रहे सिरदर्द को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

ब्रेन ट्यूमर से पहले कई लक्षण दिखते हैं  

ब्रेन ट्यूमर होने पर बॉडी में कई लक्षण नजर आ सकते हैं। यह बीमारी किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है। ऐसे में आज हम आपको बॉडी में दिखने वाले ब्रेन ट्यूमर के कुछ शुरुआती संकेतों के बारे में बताएंगे-

आंखों की रोशनी होती है कमजोर

ब्रेन ट्यूमर की समस्या होने पर इंसान की मेंटल हेल्थ ही नहीं, बल्कि आंखों पर भी बुरा असर होता है। ऐसे में आपकी आंखों की रोशनी कमजोर होने लगती है।

उल्टी की समस्या

ब्रेन ट्यूमर के कारण इंसान को उल्टी और मतली की परेशानी हो सकती है। इससे आप दिनभर थका हुआ महसूस कर सकते हैं।

मेंटल हेल्थ पर होता है बुरा असर

ब्रेन ट्यूमर होने पर व्यक्ति के दिमाग में बुरा असर होता है। ऐसे में धीरे-धीरे समय के साथ इंसान का दिमागी संतुलन बिगड़ने लगता है। इस स्थिति में याददाश्त खराब हो जाती है। साथ ही, बोलने और चलने में परेशानी होने लगती है।

ज्यादा कमजोरी आती है

ब्रेन ट्यूमर के कारण बॉडी में बहुत ज्यादा कमजोरी आने लगती है। ऐसे में आप दिनभर थकान महसूस करते हैं। इसके साथ ही, अचानक से वजन घटने लगता है। आपको इस संकेत को भूल से भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

किन कारणों से ब्रेन ट्यूमर हो सकता है?

ब्रेन ट्यूमर की समस्या रेडिएशन के कारण, जेनेटिक कारण और बढ़ती उम्र की वजह से हो सकती है। अगर आपको ऊपर बताए लक्षण दिख रहे हैं, तो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लें।

ब्रेन ट्यूमर के इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com