चेहरे पर अचानक पीलापन दिखना एक गंभीर संकेत हो सकता है। यह सिर्फ थकान का असर नहीं, बल्कि शरीर के अंदर चल रही किसी बड़ी समस्या की चेतावनी भी हो सकती है।
खून की कमी
जब शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम हो जाती है, तब चेहरे, होंठों और आंखों का रंग फीका या पीला पड़ने लगता है। यह आयरन की कमी या खून की धीमी हानि का नतीजा हो सकता है।
लीवर से जुड़ी बीमारी
अगर चेहरा पीला पड़ रहा है और आंखों की सफेद परत भी पीली है, तो यह जॉन्डिस हो सकता है। इसका संबंध सीधा लीवर की कार्यक्षमता से होता है।
क्या जॉन्डिस ही वजह है?
जॉन्डिस तब होता है जब शरीर में बिलीरुबिन नामक पदार्थ जमा हो जाता है। यह लीवर, पित्ताशय या खून की बीमारी की वजह से हो सकता है।
थकान के साथ पीलापन?
PubMed की एक रिपोर्ट से अनुसार, अगर चेहरे की रंगत पीली हो और साथ ही थकान, सांस फूलना या चक्कर आ रहे हों, तो यह एनीमिया के लक्षण हो सकते हैं। तुरंत जांच कराना जरूरी है।
त्वचा और आंखों में बदलाव
त्वचा के साथ-साथ आंखों की सफेदी अगर पीली हो रही हो, तो यह संकेत देता है कि शरीर में बिलीरुबिन का लेवल बढ़ा है। यह लीवर या पित्त प्रणाली की समस्या का लक्षण हो सकता है।
बच्चों और बुजुर्गों में ज्यादा खतरा
बच्चों और बुजुर्गों में अगर चेहरे पर पीलापन दिखे तो इसे हल्के में ना लें। यह अक्सर शरीर में छुपी हुई गंभीर बीमारी की तरफ इशारा करता है।
खून की जांच जरूरी
सिर्फ देखने से कारण तय नहीं हो सकता। हीमोग्लोबिन, बिलीरुबिन और लिवर फंक्शन टेस्ट जैसी जांचें सही कारण जानने में मदद करती हैं।
अगर पीलापन कुछ दिनों से लगातार है, साथ में कमजोरी, भूख न लगना, उल्टी या बुखार हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इलाज में देर करना खतरनाक हो सकता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com