अगर आपके यूरिन में ज्यादा गंध आ रही है, तो इसे नजरअंदाज न करें। यह कई स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकता है। आइए आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा से जानते हैं इसका कारण और बचाव का तरीका।
यूरिन इंफेक्शन हो सकता है वजह
पेशाब में बदबू के साथ जलन, बार-बार पेशाब आना और गाढ़े रंग का यूरिन दिखे तो यह यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) हो सकता है। इसका इलाज जल्दी करवाना चाहिए।
पानी की कमी
अगर शरीर में पानी की कमी हो जाए तो पेशाब गहरे पीले रंग का हो जाता है और अमोनिया जैसी गंध आने लगती है। दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी है।
योनि संक्रमण भी कारण
बैक्टीरियल वेजिनोसिस नामक इंफेक्शन से महिलाओं के पेशाब में सड़ी मछली जैसी गंध आ सकती है। साफ-सफाई का ध्यान रखना और डॉक्टर की सलाह लेना फायदेमंद हो सकता है।
ब्लैडर फिस्टुला से आती है गंदी गंध
अगर किसी चोट या बीमारी के कारण आंत से बैक्टीरिया ब्लैडर तक पहुंच जाए, तो पेशाब से बदबू आने लगती है। यह एक गंभीर समस्या हो सकती है, जिसका इलाज जरूरी है।
डायबिटीज के कारण
जिन लोगों को डायबिटीज होती है, उनके पेशाब में मीठी गंध आ सकती है। यह शरीर में बढ़े हुए शुगर लेवल का संकेत हो सकता है। समय पर ब्लड शुगर की जांच करवानी चाहिए।
पेशाब में बदबू का सही कारण
अगर पेशाब में लगातार गंध आ रही है तो डॉक्टर से सलाह लेकर पेशाब की जांच, ब्लड टेस्ट और स्कैन करवाना फायदेमंद हो सकता है। इससे बीमारी की सही वजह पता चल सकती है।
बदबू से बचाव के लिए उपाय
शरीर में पानी की कमी न होने दें और ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करें। विटामिन C से भरपूर चीजें खाने से भी बैक्टीरिया खत्म हो सकते हैं और यूरिन साफ हो सकता है।
अगर पेशाब में बदबू के साथ जलन, खून आना, कमर दर्द या कमजोरी महसूस हो रही है, तो यह गंभीर समस्या हो सकती है। सही इलाज से यह परेशानी दूर की जा सकती है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com