डेंगू एक वायरल इंफेक्शन है जो एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है। यह तेज बुखार, सिरदर्द और प्लेटलेट्स में कमी के रूप में उभरता है। डेंगू होने पर शरीर में कुछ परेशानियां देखने को मिलती हैं, आइए डॉक्टर नेहा मिश्रा से जानतें हैं इसका बारे में।
डेंगू के शुरुआती लक्षण
तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, उल्टी, त्वचा पर चकत्ते - ये डेंगू के सामान्य शुरुआती लक्षण हैं जिन्हें नजरअंदाज न करें।
डेंगू रक्तस्त्रावी बुखार
इस गंभीर स्थिति में नाक, मसूड़ों से खून, काले मल और उल्टी में खून आता है। प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाते हैं और खतरा बढ़ जाता है।
डेंगू शॉक सिंड्रोम
इस स्थिति में ब्लड प्रेशर गिरता है, नाड़ी तेज होती है, मुंह सूखता है, और सांस लेने में कठिनाई होती है। तुरंत अस्पताल जाएं
सांस की दिक्कत
डेंगू के गंभीर मामलों में फेफड़ों पर असर पड़ता है। लगातार खांसी और सांस लेने में दिक्कत दिखे तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।
पैंक्रियाज में सूजन
डेंगू में पैंक्रियाज, पेट और गाल ब्लैडर में सूजन आ सकती है। पेट दर्द और लगातार उल्टी इसके लक्षण हैं। इसे गंभीरता से लें।
लिवर और फेफड़ों पर असर
डेंगू लिवर और फेफड़ों को प्रभावित कर सकता है। इसमें पेट दर्द, बीपी की समस्या, खांसी और खून की उल्टी जैसे लक्षण होते हैं।
बचाव के उपाय
मच्छरों से बचें, शरीर ढककर रखें, कूलर-गमले में पानी जमा न होने दें। घर और आस-पास सफाई रखें और हेल्दी डाइट लें।
डेंगू जानलेवा हो सकता है अगर समय पर इलाज न मिले। लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। समय रहते इलाज से बचाव संभव है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com