ब्रेन हेमरेज कैसे होता है? जानें बचाव

By Himadri Singh Hada
23 Apr 2025, 15:30 IST

ब्रेन हेमरेज दिमाग से जुड़ी एक गंभीर और जानलेवा स्थिति है, जिसमें मस्तिष्क के अंदर खून बहता है। यह समस्या अचानक हो सकती है और समय पर इलाज न मिले तो जान का खतरा भी हो सकता है।

एक्सपर्ट की राय

बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर कहते हैं कि ब्रेन हेमरेज के लिए वैसे तो कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। लेकिन, इसके सबसे ज्यादा मामले एक्सीडेंट की वजह से होते हैं।

ब्रेन हेमरेज

ब्रेन हेमरेज एक खतरनाक स्थिति होती है, जिसमें दिमाग के अंदर खून बहने लगता है। अगर समय पर इलाज न मिले तो मरीज की जान भी जा सकती है।

दिमाग की नसें फट जाना

यह बीमारी तब होती है जब दिमाग की नसें फट जाती हैं, जिसकी वजह से मस्तिष्क में ब्लड क्लॉट या ब्लीडिंग शुरू हो जाती है और दिमाग को नुकसान पहुंचता है।

ब्रेन हेमरेज के कारण

आमतौर पर सिर में चोट लगने, एक्सीडेंट होने, ब्लड प्रेशर बढ़ने या नशीले पदार्थों के सेवन से ब्रेन हेमरेज का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।

ब्रेन हेमरेज के लक्षण

अगर किसी को अचानक तेज सिरदर्द हो, चक्कर आएं, उल्टी हो या शरीर सुन्न हो जाए तो ये ब्रेन हेमरेज के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में, तुरंत डॉक्टर को दिखाना जरूरी है।

नशीले पदार्थों से बचें

नशीले पदार्थों और गलत दवाइयों से दूर रहना चाहिए क्योंकि ये दिमाग की नसों पर बुरा असर डालते हैं और ब्लीडिंग की संभावना बढ़ाते हैं।

हेल्दी लाइफस्टाइल

रोजाना एक्सरसाइज करने, हेल्दी खाना खाने और नींद पूरी लेने से दिमाग मजबूत रहता है और ब्रेन हेमरेज का खतरा कम होता है।

इस बीमारी से बचाव के लिए जरूरी है कि ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखें और समय-समय पर हेल्थ चेकअप करवाते रहें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com