Blood Cancer से शरीर पर क्या असर पड़ता है?

By Himadri Singh Hada
28 Apr 2025, 18:30 IST

ब्‍लड कैंसर शरीर के लिए बेहद खतरनाक होता है। यह खून में असामान्‍य ब्‍लड सेल्‍स पैदा करता है, जिससे शरीर में बीमारियों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है।

एक्सपर्ट की राय

इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

ब्‍लड कैंसर का शरीर पर प्रभाव

ब्‍लड कैंसर के कारण शरीर में रैशेज, त्‍वचा का रंग बदलने और छोटे स्‍पॉट्स का दिखना आम समस्या हो सकती है, क्योंकि प्‍लेटलेट्स की कमी हो जाती है।

रेड ब्‍लड सेल्‍स की कमी

ब्‍लड कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को थकान, कमजोरी, और सांस लेने में तकलीफ महसूस हो सकती है। रेड ब्‍लड सेल्‍स की कमी से एनीमिया हो जाता है।

संक्रमण बढ़ना

ब्‍लड कैंसर के कारण शरीर के इम्यून सिस्टम पर असर पड़ता है, जिससे शरीर को संक्रमण से बचने में कठिनाई होती है और बार-बार संक्रमण हो सकता है।

ब्‍लड कैंसर के लक्षण

ब्‍लड कैंसर से पीड़ित मरीजों में बुखार, खांसी, गले में खराश और ठंड लगने जैसे लक्षण भी देखे जा सकते हैं, जो बार-बार होते रहते हैं।

मेटाबोलिज्‍म धीमा होना

ब्‍लड कैंसर के कारण शरीर का मेटाबोलिज्‍म धीमा हो जाता है, जिससे मसल्‍स और फैट कम हो जाते हैं और वजन तेजी से घटने लगता है।

खाने में दिक्‍कत होना

ब्‍लड कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को खाने में भी दिक्‍कत होती है, भूख कम लगती है, जिससे वजन और कमजोरी और बढ़ जाती है।

हड्ड‍ियों में दर्द महसूस होना

ब्‍लड कैंसर के मरीजों को हड्ड‍ियों में दर्द महसूस हो सकता है। खासकर, पीठ, रिब्‍स और हिप्‍स के हिस्‍से में और रात में पसीना भी बहुत आता है।

शरीर में गांठें बनना ब्‍लड कैंसर के मरीजों की गर्दन, बगल में बिना दर्द वाली गांठें बन सकती हैं, जो बाद में सांस लेने में परेशानी का कारण बन सकती हैं।

ब्‍लड कैंसर के इलाज में समय और ध्यान की जरूरत होती है। ऐसे में, डॉक्टर से संपर्क करना बेहद जरूरी है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com