Liver में पानी भरने के शुरुआती संकेत क्या है?

By Himadri Singh Hada
13 May 2025, 15:00 IST

अगर लिवर में पानी भरने लगे तो पेट फूला हुआ सा दिखने लगता है, खासकर नीचे की तरफ, और कपड़े टाइट लगने लगते हैं, जो शुरुआती लक्षणों में से एक हो सकता है।

एक्सपर्ट की राय

इस लेख में स्पर्श अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ सचिन से जानते हैं कि लिवर में तरल पदार्थ जमा होने पर क्या लक्षण दिखाई देते हैं?

लिवर में पानी भरना

लिवर में पानी भरने पर व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ महसूस हो सकती है। खासकर, जब पेट में पानी का दबाव डायाफ्राम पर पड़ने लगता है।

लिवर से जुड़ी समस्या का संकेत

अचानक वजन बढ़ना, खासकर पेट के हिस्से में और बिना किसी कारण शरीर में सूजन आना, लिवर से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है।

पैरों और टखनों में सूजन आना

पैरों और टखनों में सूजन आना भी लिवर में पानी भरने का संकेत हो सकता है। शरीर में फ्लूइड का बैलेंस बिगड़ जाता है।

थकान और कमजोरी महसूस होना

थकान और कमजोरी महसूस होना एक आम लक्षण है। लिवर सही तरीके से काम नहीं कर पा रहा होता और शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते।

पेट में हल्का दर्द होना

पेट में लगातार हल्का दर्द या दबाव महसूस होना भी एक चेतावनी हो सकता है कि लिवर के आसपास फ्लूइड जमा हो रहा है।

भूख कम लगना

भूख कम लगना और खाने से अरुचि होना लिवर की सेहत बिगड़ने का संकेत हो सकता है, जिससे आगे चलकर और भी दिक्कतें बढ़ सकती हैं।

आंखों का पीला पड़ना

त्वचा और आंखों का पीला पड़ना (पीलिया) लिवर फेल होने का संकेत हो सकता है और अगर इसके साथ पेट फूला है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

अगर पेशाब में कोई बदलाव नजर आए, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com