आजकल सीने में दर्द की समस्या को लोग सीधे हार्ट अटैक से जोड़कर देखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीने में दर्द की समस्या कई अन्य कारणों की वजह से भी हो सकती है?
एक्सपर्ट की राय
आज हम एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पंकज पोहेकर से जानेंगे कि सीने में दर्द की समस्या हार्ट अटैक के अलावा किन कारणों से हो सकती है?
सांस से जुड़ी समस्याओं के कारण
कई सीने में दर्द की समस्या फेफड़ों में संक्रमण या सांस नली में रुकावट की वजह से हो सकती है। साथ ही, सीने में दर्द की समस्या गहरी सांस लेने या खांसने की वजह से भी हो सकती है।
मसल्स में खिंचाव
कई लोगों की मसल्स में खिंचाव की समस्या होती है। इस स्थिति में छाती या शरीर के ऊपरी हिस्से में दर्द हो सकता है। यह दर्द पसलियों के बीच की मसल्स के ज्यादा इस्तेमाल, चोट या सूजन की वजह से भी हो सकता है।
पैनिक अटैक के कारण
कई बार पैनिक अटैक और एंग्जाइटी की वजह से भी सीने में दर्द हो सकता है। इस स्थिति में आपको सीने में दर्द के साथ तनाव और डर से जुड़े कई अन्य लक्षण भी नजर आ सकते हैं।
कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस के कारण
कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस एक बीमारी है, जिसमें कार्टिलेज में सूजन आ जाती है। यह सूजन पसलियों से जुड़ी होती है। इस स्थिति में सीने में दर्द होता है, जो छूने से बढ़ सकता है।
एसिड रिफ्लक्स के कारण
सीने में दर्द की समस्या एसिड रिफ्लक्स के कारण हो सकती है। इस स्थिति में पेट का एसिड और बाइल फूड पाइप में जलन पैदा करता है। ऐसे में सीने में दर्द हो सकता है।
इन कारणों से भी सीने में दर्द की समस्या हो सकती है। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com