घाव भरने के बाद खुजली क्यों होती है?

By Aditya Bharat
27 May 2025, 12:00 IST

जब कोई घाव भर रहा होता है, तो उसमें खुजली महसूस होना एक आम बात है। आइए डॉ शुचिन बजाज से जानें घाव भरने पर खुजली क्यों होती है?

खुजली क्यों होती है?

घाव भरते वक्त स्किन के टिशू दोबारा बनने लगते हैं। नर्व एंडिंग एक्टिव हो जाती हैं, जिससे झनझनाहट और खुजली जैसे लक्षण महसूस होने लगते हैं।

कब चिंता करें?

अगर खुजली के साथ घाव में सूजन, जलन या दर्द हो, तो यह इंफेक्शन का संकेत हो सकता है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर से तुरंत सलाह लेनी चाहिए।

डायबिटीज से क्यों देरी होती है?

डायबिटीज में शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है और ब्लड फ्लो कम होता है। इस वजह से घाव भरने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है और इन्फेक्शन बढ़ सकता है।

इंफेक्शन से घाव क्यों बढ़ता है?

फंगल या बैक्टीरियल इन्फेक्शन से घाव की हालत बिगड़ सकती है। त्वचा लाल होने लगती है, मवाद आने लगता है और खुजली असहनीय हो सकती है। तुरंत इलाज जरूरी होता है।

पोषण की कमी

विटामिन, प्रोटीन और मिनरल्स की कमी से स्किन टिशू ठीक से नहीं बन पाते। इससे घाव भरने में समय लगता है और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

एलोवेरा जेल लगाएं

एलोवेरा में सूजन कम करने वाले तत्व होते हैं। घाव पर लगाने से यह त्वचा को ठंडक देता है, खुजली में राहत मिलती है और हीलिंग तेज होती है।

नारियल तेल

नारियल तेल स्किन को मॉइस्चराइज करता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो खुजली, जलन और इरिटेशन से राहत देते हैं। धीरे-धीरे घाव भी जल्दी भरने लगता है।

अगर घाव लंबे समय तक नहीं भर रहा हो, बहुत ज्यादा खुजली, दर्द या सूजन हो रही हो, तो इसे नजरअंदाज न करें। डॉक्टर से तुरंत सलाह लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com