दवा खाते समय कैफीन युक्त ड्रिंक्स, जैसे कॉफी या एनर्जी ड्रिंक्स का सेवन करने से बचें। यह दवा के असर को कमजोर कर सकती हैं और शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं।
शराब का सेवन
दवा खाने के तुरंत बाद शराब का सेवन बिल्कुल न करें। इससे शरीर में रिएक्शन हो सकता है और यह इम्यून सिस्टम को भी कमजोर कर सकता है।
संतरे का जूस
संतरे का जूस दवा के साथ न लें। इसमें मौजूद सिट्रिक एसिड दवा के साथ रिएक्शन करके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है।
हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन
दवा खाने के तुरंत बाद हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करने से बचें। इनमें मौजूद तत्व दवा के प्रभाव को कम कर सकते हैं।
मुलेठी का सेवन
दवा खाने के तुरंत बाद मुलेठी का सेवन न करें। यह दवा के असर को घटाकर इलाज की प्रक्रिया को धीमा कर सकता है।
डॉक्टर से सलाह लें
दवा का सेवन करते समय भोजन और पेय पदार्थों को लेकर डॉक्टर की सलाह जरूर लें, ताकि किसी भी तरह के दुष्प्रभाव से बचा जा सके।
भारी और तैलीय भोजन से बचें
दवा खाने के तुरंत बाद भारी और तैलीय भोजन से बचें। यह दवा को पचाने में बाधा डाल सकता है और शरीर पर असर कर सकता है।
डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन
दवा के साथ ज्यादा मात्रा में डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन न करें। यह दवा के अवशोषण में रुकावट डाल सकते हैं।
सही समय पर दवा खाएं
दवा का असर प्रभावी रहे। इसके लिए सही समय पर दवा खाएं और खाने-पीने की आदतों को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
दवा के असर को बनाए रखने के लिए कैफीन, शराब और सिट्रिक एसिड वाले खाद्य पदार्थों से दूर रहना जरूरी है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com