कंडोम के इस्तेमाल से कौन सी दिक्कत हो सकती है?

By Himadri Singh Hada
20 May 2025, 10:00 IST

कंडोम का इस्तेमाल आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है। लेकिन, कुछ लोगों को इसके इस्तेमाल से एलर्जी हो सकती है। आइए, इसके बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं।

एक्सपर्ट की राय

इस विषय पर डॉ. नेहा दुबे, एम.डी. मेडिकल एंड कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट, मेड्डो मेराकी स्किन क्लिनिक, गुरुग्राम, लेटेक्स एलर्जी पर विशेषज्ञ से जानते हैं।

कंडोम से एलर्जी होना

कुछ लोगों को कंडोम में इस्तेमाल होने वाले नेचुरल रबर यानी लेटेक्स से एलर्जी हो सकती है, जिससे शरीर में खुजली, रैशेज या सांस लेने में दिक्कत जैसी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं।

लेटेक्स एलर्जी

लेटेक्स एलर्जी तब होती है जब शरीर की रोग प्रतिरोधक प्रणाली लेटेक्स को हानिकारक समझकर रिएक्शन करने लगती है और शरीर में एलर्जी के लक्षण दिखने लगते हैं।

लेटेक्स एलर्जी किन चीजों से होती है?

कंडोम के अलावा यह एलर्जी मेडिकल उपकरणों, रबर के खिलौनों, गुब्बारों और बच्चे की बोतलों जैसे सामानों के संपर्क में आने से भी हो सकती है।

लेटेक्स एलर्जी का गंभीर प्रभाव

कई बार एलर्जी सिर्फ टच से नहीं बल्कि हवा में मौजूद लेटेक्स प्रोटीन को सांस के साथ लेने से भी हो जाती है, जिससे खतरनाक स्थिति बन सकती है।

लेटेक्स एलर्जी के लक्षण

लेटेक्स एलर्जी के सामान्य लक्षणों में पित्ती निकलना, शरीर पर रैशेज़, नाक बहना, सीने में जकड़न और सांस लेने में तकलीफ शामिल हो सकते हैं।

गंभीर रिएक्शन होना

कुछ मामलों में एलर्जी इतनी गंभीर हो सकती है कि व्यक्ति को एनेफाइलेक्सिस नामक गंभीर रिएक्शन होता है, जिसमें ब्लड प्रेशर गिरने लगता है और जान का खतरा हो सकता है।

डॉक्टर से सलाह लें

अगर किसी को बार-बार कंडोम इस्तेमाल करने के बाद खुजली या रैशेज़ हो रहे हैं, तो उसे तुरंत डॉक्टर से मिलकर एलर्जी टेस्ट कराना चाहिए।

नॉन-लेटेक्स कंडोम का इस्तेमाल

जो लोग लेटेक्स एलर्जी से पीड़ित हैं, उन्हें सिंथेटिक रबर से बने नॉन-लेटेक्स कंडोम या अन्य विकल्पों का इस्तेमाल करना चाहिए।

शरीर में किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी होता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com