पाद में ज्यादा बदबू आने के क्या कारण होते हैं?

By Himadri Singh Hada
27 Feb 2025, 08:00 IST

पाद में हाइड्रोजन सल्फाइड नामक गैस होती है, जिसकी वजह से बदबू आती है। हालांकि, यह गैस अगर छोटी मात्रा में हो, तो यह शरीर के लिए फायदेमंद भी साबित हो सकती है।

रिसर्च के अनुसार

एक रिसर्च के अनुसार, हाइड्रोजन सल्फाइड माइटोकॉन्ड्रिया को होने वाले नुकसान से बचा सकती है, जो हमारे शरीर के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।

बीमारियों से बचाव

हाइड्रोजन सल्फाइड की छोटी मात्रा से माइटोकॉन्ड्रिया पर सकारात्मक असर पड़ सकता है, जिससे लकवा, अर्थराइटिस और दिल की बीमारियों के इलाज में मदद मिल सकती है।

पाद की बदबू आना

पाद की बदबू शरीर के स्वास्थ्य का संकेत देती है। अगर पाद बहुत ज्यादा बदबूदार हो, तो यह शरीर के भीतर किसी समस्या का संकेत हो सकता है।

खराब हज़मा

पाद की तेज़ और तीव्र बदबू खराब हज़मे या डाइट में असंतुलन को दर्शा सकती है, जिससे सेहत में गिरावट हो सकती है।

एलर्जी

लैक्टोस एलर्जी की वजह से भी पाद में असहनीय बदबू आ सकती है। खासकर, जब कोई व्यक्ति डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन करता है।

पाचन संबंधी समस्याएं

पाद की गंध से यह संकेत मिल सकता है कि शरीर में किसी प्रकार का पाचन संबंधी विकार या संक्रमण हो सकता है।

डॉक्टर से सलाह लें

अगर पाद के साथ अन्य लक्षण जैसे पेट दर्द या गैस की समस्या हो, तो यह हाजमा खराब होने का संकेत हो सकता है और डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए।

कोलोन कैंसर

पाद की गंध कभी-कभी कोलोन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की ओर भी इशारा कर सकती है, अगर समस्या लगातार बनी रहती है।

इसलिए, पाद की बदबू को नज़रअंदाज न करें। यह आपके शरीर में होने वाली अंदरूनी समस्याओं का संकेत हो सकती है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com