पेट के निचले हिस्से में दर्द क्यों होता है?

By Shilpy Arya
26 Feb 2025, 14:00 IST

पेट दर्द होना एक बेहद आम समस्या है। लेकिन पेट के निचले हिस्से में दर्द होने के कुछ गंभीर कारण हो सकते हैं। लेख में विस्तार से जानिए कारण-

पेट का फ्लू

पेट का फ्लू यानी गैस्ट्रोएंटेराइटिस होने पर भी आपके पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है। उल्टी, भूख न लगना, बुखार, जी मिचलाना इसके अन्य लक्षण होते हैं।

भारी सामान उठाना

कई बार भारी सामान उठाने से पेट की मसल्स खिंच जाती हैं। इसके कारण भी पेट के निचले हिस्से या पूरे पेट में दर्द हो सकता है।

कब्ज

पेट के निचले हिस्से में दर्द कब्ज होने पर महिला व पुरुष दोनों को हो सकती है। कब्ज में मल त्यागने में दिक्कत हो सकती है।

पथरी

किडनी स्टोन होने पर पेट के निचले हिस्से में दर्द का सामना करना पड़ सकता है। तुरंत डॉक्टर से मिलें।

पीरियड्स

पीरियड्स के दौरान महिलाओं को नाभि के आसपास और पेट के निचले हिस्से में दर्द महसूस हो सकता है। लेकिन, अचानक तेज दर्द होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

हर्निया

हर्निया में पेट के साथ-साथ कमर में भी दर्द हो सकता है। तेज दर्द होने पर इग्नोर न करें। तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

यूटीआई

यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन होने पर भी पेट के निचले हिस्से में दर्द की संभावना रहती है। ऐसे में पेशाब में जलन और खुजली भी हो सकती है।

पेट के निचले हिस्से में दर्द इन सभी कारणों से हो सकता है। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com