MRI यानी मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग एक आधुनिक तकनीक है जो शरीर के अंदरूनी अंगों की सटीक जांच में मदद करती है। हालांकि यह एक सुरक्षित प्रक्रिया है, लेकिन स्टैनफोर्ड मेडिसिन हेल्थ केयर के मुताबिक, स्कैन से पहले कुछ जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए ताकि जांच ठीक तरह से और बिना किसी परेशानी के पूरी हो सके। तो आइए जानते हैं इस बारे में।
धातु की कोई वस्तु न पहनें
MRI मशीन में मैग्नेटिक फील्ड होता है, जो किसी भी धातु पर प्रतिक्रिया कर सकता है। इसलिए चेन, झुमके, घड़ी या बेल्ट जैसी धातु की चीजें पहनकर न जाएं।
शरीर में कोई इंप्लांट हो तो बताएं
अगर आपके शरीर में पेसमेकर, कृत्रिम जॉइंट या कोई अन्य मेटल इंप्लांट है, तो MRI से पहले डॉक्टर को जरूर बताएं। इससे गंभीर जटिलताओं से बचा जा सकता है।
गर्भवती महिलाएं रहें सतर्क
गर्भावस्था के शुरुआती तीन महीनों में MRI स्कैन से बचने की सलाह दी जाती है। गर्भवती महिलाएं जांच से पहले अपनी स्थिति के बारे में डॉक्टर को जरूर सूचित करें।
गहने, मेकअप और हेयर प्रोडक्ट्स से बचें
स्कैन से पहले चेहरे और बालों पर किसी भी तरह के मेकअप, हेयर स्प्रे या जेल का उपयोग न करें। इनमें मौजूद धातु MRI मशीन पर असर डाल सकते हैं।
टैटू और पेसमेकर वाले रहें सावधान
अगर शरीर पर कोई बड़ा टैटू है या त्वचा में मेटलिक स्याही का उपयोग हुआ है, तो डॉक्टर से चर्चा करें। कुछ टैटू MRI के दौरान जलन या असहजता पैदा कर सकते हैं।
दवाओं की जानकारी दें
आप कोई नियमित दवा ले रहे हैं या एलर्जी की समस्या है तो डॉक्टर को पहले से बताएं। इससे MRI के दौरान गलत दवाओं या रिएक्शन की संभावना से बचा जा सकता है।
क्लॉस्ट्रोफोबिया (बंद जगह से डर) हो तो बताएं
अगर आपको बंद जगहों से डर लगता है, तो डॉक्टर को जरूर बताएं। MRI मशीन में लेटने पर घबराहट हो सकती है, ऐसे में आपको हल्की सेडेशन दी जा सकती है।
MRI जांच कराने से पहले ऊपर बताई गई चीजों का जरूर ध्यान रखें। और जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट को खुद से समझने के बजाय डॉक्टर से सलाह लें। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com