लिवर शरीर का जरूरी अंग है। अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण लोगों को लिवर से जुड़ी समस्याएं होती हैं। हाथों और शरीर में दिखने वाले इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।
स्किन में खुजली होना
लिवर से जुड़ी समस्या होने पर ब्लड फ्लो में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं। जिसके कारण लोगों को स्किन में खुजली होने लगती है।
स्किन में पीलापन होना
लिवर से जुड़ी समस्या होने पर लोगों को स्किन और आंखों में पीलापन आने की समस्या होती है। इसके कारण लोगों के हाथों की स्किन भी पीली दिखने लगती है।
रैशेज की समस्या
लिवर से जुड़ी समस्या होने पर लोगों को स्किन से जुड़े लाल रैशेज जैसी समस्या होने लगती है। इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।
स्पाइडर एंजियोमास की समस्या
लिवर के खराब होने या इससे जुड़ी समस्या होने पर लोगों को स्पाइडर एंजियोमास जैसी स्किन से जुड़ी समस्या हो सकती है। इसको नजरअंदाज न करें।
लाल घाव होना
लिवर से जुड़ी बीमारी होने और शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं, जिसके कारण लोगों को स्किन पर लाल घाव और निशान होने लगते हैं। इन लक्षण को इग्नोर न करें।
लिवर से जुड़ी समस्या के अन्य लक्षण
लिवर से जुड़ी समस्या होने पर लोगों को पेट में सूजन, दर्द, पेशाब के रंग में बदलाव आने, भूख की कमी होने, उल्टी की समस्या होने, पाचन से जुड़ी समस्या होना और लगातार थकान बनी रहने की समस्या होती है। इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।
सावधानियां
स्किन और हाथों पर ये लक्षण दिखने पर लोगों को लिवर से जुड़ी समस्या हो सकती है। ये लिवर की समस्या के संकेत हो सकते हैं। इनको नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
लिवर से जुड़ी समस्याएं होने पर लोगों को हाथों में लेख में बताए गए लक्षण दिखाई देते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com