पेटीकोट भी बन सकता है कैंसर की वजह? जानें कैसे

By Harsha Singh
07 Nov 2024, 15:00 IST

साड़ी भारतीय संस्कृति का बहुत ही अहम हिस्सा है। पहले के समय में महिलाएं अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में साड़ी पहना करती थीं। हालांकि, आज के समय में साड़ी यूनिफॉर्म की तरह या फिर किसी खास ओकेजन पर पहनी जाने लगी है।

खूबसूरती में चार चांद लगाती है साड़ी

साड़ी पहनना और इसे कैरी करना बहुत मुश्किल होता है। हालांकि, साड़ी पहनकर भारतीय महिलाएं बहुत ही खूबसूरत और अट्रैक्टिव नजर आती हैं। मगर क्या आप जानती हैं कि साड़ी आपको बीमार भी बना सकती हैं?

पेटीकोट की वजह से होता है कैंसर?

पेटीकोट साड़ी का बहुत ही जरूरी हिस्सा होता है। इसके बिना साड़ी नहीं पहनी जा सकती है। हालांकि, यही पेटीकोट कैंसर का खतरा भी बढ़ा सकता है। दरअसल, पेटीकोट को टाइट बांधने से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती है।

डॉक्टरों ने दी चेतावनी

वर्धा के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और बिहार के मधुबनी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉक्टरों ने कैंसर से पीड़ित दो महिलाओं का इलाज करने के बाद पेटीकोट को ज्यादा टाइट न बांधने की चेतावनी दी है।  

स्किन कैंसर का खतरा बढ़ता है

पेटीकोट को ज्यादा टाइट बांधने की वजह से लगातार घर्षण होता है, जिससे स्किन में सूजन आ सकती है। कई बार इस स्थिति में छाले हो सकते हैं और कुछ मामलों में स्किन कैंसर की भी समस्या हो सकती है।

कमर पर पड़ता है दबाव

डॉक्टरों का मानना है कि पेटीकोट पहनने से कमर पर लगातार दबाव पड़ता है। ऐसे में स्किन ढीली और कमजोर हो जाती है। इस स्थिति में घाव या छाले बन सकते हैं, जो आगे चलकर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का रूप ले लेते हैं।

ढीले कपड़े पहनना होगा फायदेमंद

स्किन पर दबाव को कम करने के लिए आप साड़ी के नीचे एक ढीला पेटीकोट पहन सकते हैं। अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई भी समसया है, तो ढीले कपडे़ पहनना फायदेमंद है।

पेटीकोट पहनने से स्किन कैंसर हो सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com