क्या साइनस जीवन-भर की समस्या है?

By Himadri Singh Hada
06 Apr 2025, 10:00 IST

साइनसाइटिस एक बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण होता है, जो नाक, गाल और माथे के आस-पास की वायुमार्ग में सूजन पैदा करता है। इससे सिरदर्द, नाक बंद होने और गले में दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

एक्सपर्ट की राय

डॉ. अनिता सूर्यनारायण मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड की उपाध्यक्ष और हेड क्वालिटी आश्वासन (साउथ एसबीयू) से साइनस इंफेक्शन की समस्या के बारे में जानते हैं।

साइनसाइटिस के कारण

साइनसाइटिस की मुख्य वजहें नाक में रुकावट, एलर्जी, सर्दी और संक्रमण हो सकती हैं। इनसे नाक के आंतरिक मार्गों में सूजन होती है, जो संक्रमण को बढ़ावा देती है।

मैनिंजाइटिस या मस्तिष्क का संक्रमण

अगर साइनसाइटिस का इलाज समय पर न किया जाए, तो यह गंभीर हो सकता है और मस्तिष्क की परत तक फैल सकता है, जिससे मैनिंजाइटिस या मस्तिष्क का संक्रमण हो सकता है।

सांस लेने में कठिनाई

साइनसाइटिस के सामान्य लक्षणों में सिरदर्द, चेहरे में दर्द, नाक बंद होना, हरा या पीला बलगम, बुखार और सांस लेने में कठिनाई शामिल हैं।

डॉक्टर से सलाह लें

डॉक्टर की सलाह के बिना एंटी-बायोटिक्स का इस्तेमाल न करें। इससे बैक्टीरिया के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता पैदा हो सकती है और संक्रमण बढ़ सकता है।

साइनसाइटिस का इलाज

साइनसाइटिस का इलाज साधारण और आसान होता है, जिसमें गर्म पानी से गरारे करना, नाक की सफाई, एंटी-एलर्जिक दवाइयां और ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल शामिल हैं।

पानी पिएं

साइनसाइटिस की स्थिति में इन्हलेशन, एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाइयां और खूब पानी पीने की सलाह दी जाती है, जिससे शरीर को ठीक होने में मदद मिलती है।

साइनसाइटिस से बचने के उपाय

साइनसाइटिस से बचने के लिए नियमित रूप से हाथ धोना, साफ-सफाई रखना और ज्ञात एलर्जी से बचना बहुत जरूरी है।

गंभीर समस्या

साइनसाइटिस का इलाज जल्दी किया जाए, तो यह गंभीर रूप नहीं लेता। लेकिन, अगर लापरवाही बरती जाए तो यह मस्तिष्क तक फैल सकता है।

साइनसाइटिस को जीवनभर की समस्या नहीं माना जा सकता। अगर इसका सही तरीके से इलाज किया जाए, तो यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com