कई बार हमें दर्द को सहना मुश्किल हो जाता है, लेकिन भांग की एक गोली इसे सहने की क्षमता बढ़ा सकती है। आइए जानते हैं कैसे?
शरीर पर भंग का असर
भांग का सेवन करने से दर्द महसूस करना कम नहीं होता, बल्कि हमारे शरीर की दर्द सहने की क्षमता बढ़ जाती है।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्टडी
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्टडी में यह पाया गया कि भांग में एक खास तत्व 'टीएचसी' है, जो दर्द महसूस करने वाले हिस्से को शांत करता है।
ब्रेन इमेजिंग से खुलासा
शोधकर्ताओं ने 'ब्रेन इमेजिंग' तकनीक का इस्तेमाल किया और पाया कि भांग से दिमाग का वह हिस्सा कम एक्टिव हो जाता है, जो दर्द के भावनात्मक पहलू से जुड़ा है।
दर्द से लड़ने की क्षमता बढ़ती है
यह तकनीक दर्द से लड़ने और उसे सहने की क्षमता को बढ़ाती है, जिससे दर्द कम महसूस होता है।
भांग के फायदे और स्वास्थ्य लाभ
भांग का आयुर्वेद में उपयोग बहुत पुराना है। यह कई रोगों, जैसे दर्द, उल्टी, और मोटापे के इलाज में मदद करता है।
गठिया के लिए भांग
भांग गठिया और त्वचा के रोगों में भी फायदेमंद है। इसे त्वचा की देखभाल में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
तनाव में भांग के फायदे
चिंता और डिप्रेशन जैसी समस्याओं में भांग मददगार साबित हो सकती है, और इससे मानसिक शांति मिलती है।
वेदों में भांग को चिंता दूर करने वाली एक जड़ी-बूटी बताया गया है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। हालांकि अगर आपको भांग से किसी तरह की एलर्जी है तो इसके सेवन से पहले डाक्टर से सलाह लें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com