ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम एक दुर्लभ स्थिति है, जो तब हो सकती है जब बाल धोने के दौरान आपकी गर्दन लंबे समय तक पीछे झुकी रहती है। इससे गर्दन की धमनियों पर असर पड़ सकता है, जिससे दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन बाधित होता है। आइए हैदराबाद स्थित न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार से जानते हैं इसके कारण, लक्षण और बचाव के बारे में।
यह समस्या क्यों होती है?
गर्दन को लंबे समय तक हाइपर-एक्सटेंडेड स्थिति में रखने से वहां की धमनियों पर दबाव बढ़ जाता है। यह स्थिति धीरे-धीरे धमनियों को चोट पहुंचा सकती है, जो समय के साथ गंभीर परिणाम दे सकती है।
अचानक चक्कर आना या बेहोशी
अगर ब्यूटी सैलून से लौटने के बाद आपको अचानक चक्कर आए या बेहोशी महसूस हो, तो यह इस सिंड्रोम का शुरुआती संकेत हो सकता है। इसे हल्के में न लें।
बोलने और निगलने में परेशानी
बोलने या निगलने में अचानक दिक्कत होना भी इस स्थिति का संकेत हो सकता है। ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
दृष्टि में बदलाव का खतरा
सैलून से लौटने के बाद अगर आपको धुंधला दिखने लगे या देखने में परेशानी हो, तो यह दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन की समस्या का संकेत हो सकता है। इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है।
तेज सिरदर्द होना
अचानक से तेज सिरदर्द होना सामान्य नहीं है। अगर यह सैलून से लौटने के तुरंत बाद हो, तो यह आपकी गर्दन की धमनियों से जुड़ी समस्या का परिणाम हो सकता है।
इस समस्या से कैसे बचें?
बाल धोने के दौरान गर्दन को सहारा देने के लिए कुशन का इस्तेमाल करें। लंबे समय तक एक ही मुद्रा में न रहें और बीच-बीच में गर्दन को आराम दें। सिंक की ऊंचाई अपने आराम के अनुसार सेट करवाएं।
स्टाइलिस्ट से बात करें
अगर आपको असुविधा हो तो अपने स्टाइलिस्ट को बताएं। उनकी मदद से सिंक की स्थिति को ठीक करवा सकते हैं ताकि गर्दन पर ज्यादा दबाव न पड़े।
सैलून के बाद अगर कोई असामान्य लक्षण दिखे, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com