पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में खुजली क्यों होती है?

By Priyanka Sharma
20 Nov 2024, 09:00 IST

कई बार पुरुषों को जेनिटल एरिया यानी प्राइवेट पार्ट में खुजली होने की समस्या होती है। आइए एक्सपर्ट से जानें ऐसा क्यों होता है?

एक्सपर्ट की राय

ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा के अनुसार, पुरुषों को जेनिटल एरिया में खुजली की समस्या कई कारणों से हो सकती है। ऐसे में हाइजीन का खास ध्यान रखें और डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

केमिकल के कारण

प्राइवेट पार्ट पर हार्ड केमिकल वाले साबुन का इस्तेमाल करने से लोगों को खुजली और स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। इसके इस्तेमाल से बचें।

हाइजीन का ध्यान न रखना

प्राइवेट पार्ट की साफ-सफाई का ध्यान न रखने या टायलेट जाने के बाद प्राइवेट पार्ट को साफ न करने के कारण लोगों को खुजली होने की समस्या हो सकती है।

अंडरवियर न बदलने के कारण

कई दिनों तक न नहाने और लंबे समय तक अंडरवियर को पहने रहने के कारण भी पुरुषों को प्राइवेट पार्ट में खुजली होने की समस्या हो सकती है।

इंफेक्शन के कारण

फंगल या यीस्ट इंफेक्शन के कारण पुरुषों को प्राइवेट पार्ट पर खुजली होने की समस्या हो सकती है। इसे नजरअंदाज न करें।

पसीने के कारण

कई बार पुरुषों को प्राइवेट पार्ट में पसीने और नमी के कारण खुजली की समस्या हो सकती है। इसे नजरअंदाज न करें।

सावधानियां

प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्या होने पर साफ-सफाई का खास ध्यान रखें और अधिक समस्या होने पर डॉक्टर से तुरंत सलाह लें।

पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में लेख में बताए गए कारणों से खुजली हो सकती है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com