होंठ काले हो रहे हैं? ऐसे लगाएं फिटकरी

By Aditya Bharat
05 Mar 2025, 13:00 IST

हमारे होठों का सुंदर और गुलाबी होना हमारी सुंदरता को बढ़ाता है। लेकिन खराब लाइफस्टाइल, गलत प्रोडक्ट्स और प्रदूषण के कारण होठों पर कालापन आ जाता है। आइए जानते हैं फिटकरी से होंठों को गुलाबी बनाने का तरीका।

होठों का कालापन क्यों होता है?

होठों पर कालापन आने के कई कारण हो सकते हैं जैसे ज्यादा धूप में रहना, तंबाकू या अल्कोहल का सेवन, और सही देखभाल न करना। इन कारणों से होठों का प्राकृतिक रंग फीका पड़ सकता है।

काले होंठों के लिए फिटकरी

फिटकरी सिर्फ घावों के इलाज के लिए ही नहीं, बल्कि होठों का कालापन दूर करने के लिए भी बेहद फायदेमंद है। फिटकरी में प्राकृतिक औषधीय गुण होते हैं, जो कालापन कम करने में मदद करते हैं।

फिटकरी के फायदे

फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं। ये गुण त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। यह त्वचा के डेड स्किन को हटाकर त्वचा को निखारता है और कालेपन को कम करता है।

फिटकरी का उपयोग कैसे करें?

फिटकरी को नींबू के रस के साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह मिश्रण होठों पर लगाने से होठों का कालापन धीरे-धीरे कम होने लगता है।

फिटकरी और नींबू का कॉम्बिनेशन

नींबू और फिटकरी का मिश्रण बनाएं और इसे होठों पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। रात को सोने से पहले इस उपाय को नियमित रूप से करें।

जल्दी निखार के लिए बेकिंग सोडा

अगर आप चाहते हैं कि होठों का कालापन जल्दी दूर हो, तो इस मिश्रण में थोड़ा सा बेकिंग सोडा भी मिला सकते हैं। बेकिंग सोडा त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है।

सिर्फ होठों तक सीमित नहीं

यह मिश्रण सिर्फ होठों के लिए ही नहीं, बल्कि शरीर के अन्य हिस्सों जैसे घुटनों, कोहनी, और गर्दन के कालेपन को भी दूर करने में मदद करता है।

फिटकरी से होठों का कालापन दूर करने के लिए यह जरूरी है कि आप इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करें। कुछ समय बाद आप खुद देखेंगे कि होठों का रंग गुलाबी और चमकदार हो गया है। लेकिन अगर आपको फिटकरी से किसी भी तरह की एलर्जी हो तो इसका इस्तेमाल न करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com