मदार का पौधा अक्सर बेकार समझा जाता है, लेकिन इसके पत्तों में कई औषधीय गुण होते हैं। आयुर्वेद में इसे दर्द और सूजन कम करने के लिए उपयोग किया जाता है।
गठिया और सूजन में लाभ
मदार के पत्तों को गर्म करके सरसों तेल लगाकर सूजन वाली जगह पर बांधने से राहत मिलती है। यह गठिया और जोड़ों के दर्द को कम करता है।
बवासीर में उपयोग
सूखे मदार के पत्तों का धुआं बवासीर के दर्द और खुजली से राहत देता है। कुछ लोग इसका लेप बनाकर भी प्रभावित स्थान पर लगाते हैं।
जोड़ों के दर्द में फायदेमंद
मदार के पत्ते को पीसकर नमक मिलाकर लगाने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है। इसे नियमित रूप से 2-3 दिन तक लगाने से फायदा होता है।
दाद और फंगल इन्फेक्शन में उपयोग
मदार के पत्ते को पीसकर उसके दूध के साथ लगाने से दाद और अन्य फंगल इन्फेक्शन में राहत मिलती है। यह एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर है।
हड्डियों की चोट में लाभ
गर्म मदार के पत्तों पर हल्दी-चूना लगाकर हड्डी की चोट पर बांधने से सूजन कम होती है और दर्द में राहत मिलती है।
डायबिटीज में उपयोग
ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए मदार के पत्ते को पैर के नीचे रखकर कुछ घंटों तक मोजे पहनकर रखना फायदेमंद माना जाता है।
पैर और एड़ी के दर्द में राहत
मदार के गर्म पत्ते पर एलोवेरा, हल्दी और तेल का मिश्रण लगाकर पैर या एड़ी पर बांधने से दर्द कम होता है।
मदार के पत्तों को उबालकर नमक डालें और उस पानी से दर्द और सूजन वाली जगह की सिकाई करें। यह प्राकृतिक उपचार काफी प्रभावी होता है। लेकिन अगर इन उपायों को अपनाने पर किसी भी तरह की परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com