दांतों की सफाई शरीर की सेहत के लिए बेहद जरूरी है। इसीलिए, हर हेल्थ एक्सपर्ट दिन में दो बार ब्रश करने की सलाह देते हैं। क्या आपको पता है कि फिटकरी से भी आप अपने दांतों को साफ कर सकते हैं?
फिटकरी से करें दांतों की सफाई
कई लोग दांतों की सफाई के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी फिटकरी का इस्तेमाल किया है? फिटकरी दांतों की सफाई में कारगर हो सकती है।
ठंडा-गर्म लगने की समस्या
दांतों में ठंडा या गर्म लगने से कई बार झनझनाहट हो सकती है। यह परेशानी बहुत आम है, लेकिन कभी-कभी यह परेशानी असहनीय हो सकती है।
झनझनाहट से राहत पाने के लिए फिटकरी
अगर आपको दांतों की झनझनाहट होती है, तो फिटकरी इस समस्या से राहत दिला सकती है। फिटकरी के इस्तेमाल से यह परेशानी कुछ ही दिनों में दूर हो सकती है।
दांतों की सड़न के लिए फिटकरी
दांतों की सड़न को रोकने और दूर करने में फिटकरी असरदार हो सकती है। यह दांतों की गहराई से सफाई करती है और सड़न की समस्या से निजात दिलाती है।
दांतों से खून आना
कुछ लोगों को दांतों से खून आने की समस्या होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए फिटकरी बहुत फायदेमंद हो सकती है।
दांतों से खून रोकने का तरीका
गर्म पानी में फिटकरी और सेंधा नमक मिलाकर कुल्ला करने से दांतों से खून आना रुक सकता है। यह तरीका दिन में दो-तीन बार अपनाया जा सकता है।
कैविटी के लिए फिटकरी
फिटकरी का इस्तेमाल दांतों की सड़न और कैविटी को ठीक करने में मददगार हो सकता है। हल्दी और फिटकरी का पाउडर बना कर गुनगुने पानी से कुल्ला करें।
हालांकि फिटकरी से कई समस्याएं दूर हो सकती हैं, लेकिन अगर आपके दांतों की समस्या बढ़ रही हो या आपको फिटकरी से एलर्जी है, तो डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com