बवासीर बेहद आम व गंभीर समस्या है। इसके कारण रोगियों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है। कई बार कुछ लोगों को मस्से वाली बवासीर हो जाती है। लेख में जानें बवासीर के मस्सों को सुखाने के उपाय-
क्या होती है मस्से वाली बवासीर?
खूनी व बादी बवासीर के अलावा कई लोगों को मस्से वाली बवासीर हो जाती है। इसमें गुदा के आसापस मस्से हो जाते हैं। इनसे कई बार खून भी निकलता है। एसे में रोगी को तेज दर्द का सामना करना पड़ता है।
हल्दी
एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुणों वाली हल्दी मस्सों को सुखाने में लाभकारी हो सकती है। हल्दी का पेस्ट प्रभावित जगह पर लगाएं।
नीम
नीम में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं। इसकी कोमल पत्तियों के पेस्ट को घी में मिक्स करके मस्सों पर लगाएं।
गर्म पानी
1 टब में गर्म पानी भर लें। अब इसमें कुछ देर के लिए बैठें। इससे मस्सों को सुखाने में मदद मिलेगी।
पाचन ठीक रखें
बिगड़ा हुआ पाचन बवासीर की समस्या को बढ़ावा देता है। ऐसे में कब्ज व अपच से आराम पाने के फाइबर लें, एक्सरसाइज करें व डाइट में प्रीबायोटिक्स और प्रोबायोटिक्स एड करें।
एलोवेरा
मस्सों वाली जगह पर एलोवेरा जेल लगाएं। इसके एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण मस्सों को सुखाने के साथ ही सूजन भी कम करते हैं।
बवासीर के मस्सों को ठीक करने के लिए ये तरीके अपनाएं। अधिक समय तक यह दिक्कत रहने पर डॉक्टर से संपर्क करें। सेहत से जुड़ी जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com