चेहरे से वाइट हेड्स कैसे हटाएं?

By Shilpy Arya
23 Apr 2025, 17:45 IST

ब्लैक हेड्स की तरह वाइट हेड्स भी आपक फेस की खूबसूरती को प्रभावित करते हैं। लेख में जानें चेहरे से वाइट हेड्स हटाने के टिप्स-

भाप लें

चेहरे से वाइट हेड्स हटाने के लिए भाप लेना फायदेमंद हो सकता है। इससे स्किन कोमल बनती है और चेहरे से वाइट हेड्स सॉफ्ट होकर निकल जाते हैं।

स्क्रब करें

वाइट हेड्स के साथ ही ब्लैक हेड्स से निजात पाने के लिए भी स्क्रब करना गुणकारी होता है। सप्ताह में एक बार स्क्रब करें।

ओट्स

ओट्स में दही मिक्स करके फेसपैक की तरह चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट के बैद सादे पानी से फेसवॉश करके क्रीम लगी लें।

फेसवॉश करें

वाइट हेड्स हटाने के लिए दिन में 2 से 3 बार चेहरा धोएं। इससे चेहरे में जमा एक्सट्रा ऑयल निकल जाता है जो अक्सर वाइट हेड्स का कारण बनता है।

मुल्तानी मिट्टी

वाइट हेड्स कम करने के लिए मुल्तानी मिट्टी फेसपैक लगाएंष इससे चेहरे पर जमा तेल को निकल जाता है।

सावधानी

किसी भी चीज से एलर्जी होने पर उसका प्रयोग करना हानिकारक हो सकता है।

वाइट हेड्स कम करने के लिए ये टिप्स फॉलो करें। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com