अक्सर आप बॉडी के सभी अंगों की टैनिंग साफ कर लेते हैं। लेकिन, कोहनी पर आपका ध्यान नहीं जा पाता। जिसकी वजह से कोहनी काली होने लगती हैं। लेख में जानें कोहनी का कालापन दूर करने के उपाय-
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा में चाय की पत्ती मिलाकर हल्का मोटा पीस लें। अब इसमें पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट से कोहनी को हल्के हाथों से स्क्रब करें।
बादाम तेल
बादाम के तेल में पाए जाने वाले विटामिन ई के गुण स्किन डार्कनेस की समस्या को कम करते हैं। इस तेल से कोहनी की मालिश करें।
आलू
आलू की एक पतली स्लाइस लेकर इसे कोहनी पर मलें। इसमें मौजूद ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज स्किन टोन को लाइट करते हैं।
हल्दी
हल्दी और दूध के पेस्ट को कोहनी के कालेपन पर लगाने से डार्कनेस कम करने में मदद मिलती है। इस पेस्ट को लगाकर 5 से 7 मिनट छोड़ें फिर इसे स्क्रब करत् हुए साफ करें।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा का ताजी पत्ती लेकर कोहनी पर मलें। यह स्किन डार्कनेस कम करता है। साथ ही, इससे स्किन में नमी भी बरकरार रहती है।
कोहनी का कालापन दूर करने के लिए ये सभी तरीके अपनाएं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com