पैरों की डेड स्किन कैसे साफ करें?

By Shilpy Arya
14 Nov 2024, 18:03 IST

आपके हाथ और चेहरे की तरह ही अपके पैरों में भी डेड स्किन जम सकती है। इस लेख में विस्तार से जानें पैरों की डेड स्किन साफ करने के कुछ आसान तरीके-

आइस क्यूब

पैरों की डेड स्किन साफ करने के लिए आप खीरे के आइस क्यूब को त्वचा पर मल सकते हैं। यह आपके पैरों से डेड स्किन साफ करके डैमेज स्किन को रिपेयर करता है।

ओटमील

ओटमील और दही को मिलाकर उबटन बना लें। इसे स्किन पर लगाकर 5 मिनट छोड़ दें। फिर इसे मलते हुए साफ करें। यह डेड स्किन सेल्‍स हटाता है।

बेसन

1 चम्मच बेसन में 2 से 3 चम्मच दूध व 1 चुटकी हल्दी मिलाकर उबटन बनाएं। इस पेस्ट को लगाकर कुछ देर के लिए छोड़े फिर स्क्रब करते हुए साफ करें।

मलाई

मलाई से आपके पैरों में जमी गंदगी साफ करने के लिए मलाई में चीनी मिलाकर लगाएं। इसे स्क्रब करते हुए साप करें। इससे डेड स्किन साफ होती है।

गुलाब जल

पैरों की डेड स्किन साफ करने के लिए आप शहद में गुलाब जल मिलाकर लगाएं। इससे पैर सॉफ्ट बनते हैं।

पपीते के छिलके

डेड स्किन सेल का सफाया करने के लिए पपीते के छिलके से स्किन को एक्सफोलिएट करें। इसका पेस्ट पैरों पर लगाकर मसाज करें।

पैरों की डेड स्किन साफ करने लिए ये तरीके अपनाएं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com