नाक के कोनों का कालापन अक्सर आपके चेहरे की खूबसूरती को प्रभावित करता है। नाक के कोनों में डस्ट और पसीना जमने की वजह से वे काले हो जाते हैं। लेख में जानें नाक के कोनों का कालापन दूर करने के तरीके-
टमाटर
नाक के कोनों का कालापन दूर करने के लिए आप टमाटर की मदद लें।इसके पेस्ट से चेहरे की मालिश करें। 10 मिनट बाद चेहरा धो लें।
एलोवेरा जेल
ताजे एलोवेरा जेल को नाक के कोनों में मलें। इससे डार्कनेस कम होगी और स्किन को नमी भी मिलेगी।
कच्चा दूध
स्किन डार्कनेस घटाने के लिए कच्चा दूध बेहद फायदेमंद होता है। इससे रोज रात में सोने से पहले चेहरे की मसाज करें। सुबह सादेे पानी से फेसवॉश करें।
संतरा
नाक के कोनों का कालापन कम करने के लिए संतरे के गूदे में हल्दी मिक्स करें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद इसे स्क्रब करते हुए सााफ करें।
शहद
त्वचा का कालापन कम करने के लिए आप शहद का फेसपैक लगाएं। इसे 5 से 10 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धो लें।
नींबू का रस
1 चम्मच नींबू के रस में 4 से 5 बूंद पानी मिक्स करके रुई से नाक के कोनों में लगाएं। थोड़ी देर बाद फेसवॉश कर लें।
नाक के कोनों का कालापन का कालापन कम करने के लिए ये नुस्खे अपनाएं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com