गर्मियों के मौसम में फोड़े-फुंसी जैसी स्किन से जुड़ी समस्याएं हो जाती हैं। ऐसे में इन फोड़े-फुंसी को ठीक करने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं। विस्तार से जानिए लेख में -
हल्दी
हल्दी फोड़े-फुंसी को ठीक करने में मदद करती है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा से जुड़ी परेशानियों को ठीक करते हैं।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल त्वचा से जुड़ी परेशानियों को ठीक करने में मदद करता है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो फोड़े-फुंसी को ठीक करने में मदद करता है।
लहसुन
फोड़े-फुंसी को ठीक करने के लिए लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। लहसुन में एंटी-वायरस और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो त्वचा से जुड़े रोगों को ठीक करते हैं।
एप्पल साइडर विनेगर
स्किन में पिंपल्स और फोड़े-फुंसी की समस्या होने पर एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। एप्पल साइडर विनेगर में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो फोड़े को ठीक करते हैं। साथ ही, इसे इस्तेमाल करने से त्वचा की सूजन और दर्द की समस्या ठीक होती है।
बर्फ
गर्मियों में बर्फ का इस्तेमाल करने से फोड़े-फुंसी की समस्या ठीक होती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए सूती कपड़े में बर्फ लेपटे और प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
सावधानियां
अगर आपको त्वचा से जुड़ी कोई परेशानी है, तो इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
फोड़े-फुंसी ठीक करने के लिए ये सभी घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं। सेहत से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com