मिनी हार्ट अटैक को चिकित्सकीय भाषा में एनजाइना या माइनर कार्डियक अरेस्ट कहते हैं। इसमें दिल को पूरी तरह नुकसान नहीं पहुंचता, लेकिन ये खतरे की घंटी हो सकता है। आइए कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अवधेश शर्मा से जानते हैं मिनी हार्ट अटैक में किस जगह दर्द होता है।
दर्द की शुरुआत कैसे होती है?
मिनी हार्ट अटैक में अक्सर सीने के बीचोंबीच हल्का या दबाव जैसा दर्द महसूस होता है। ये दर्द धीरे-धीरे बढ़ सकता है और बेचैनी पैदा करता है।
दर्द कहां-कहां फैलता है?
यह दर्द सीने से शुरू होकर बाएं हाथ, गर्दन, जबड़े और पीठ तक फैल सकता है। कभी-कभी सिर्फ कंधे में या हाथ में ही दर्द महसूस होता है।
सामान्य गैस या दिल का दर्द
गैस के दर्द और हार्ट अटैक के दर्द में फर्क पहचानना जरूरी है। हार्ट अटैक में दर्द लगातार बना रहता है और आराम करने से भी नहीं जाता।
सांस लेने में तकलीफ होती है
मिनी हार्ट अटैक के दौरान व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। हल्की चढ़ाई चढ़ने पर या चलते समय अचानक सांस फूल सकती है।
पसीना और कमजोरी
अचानक ठंडा पसीना आना, थकावट महसूस होना और चक्कर जैसा लगना भी मिनी हार्ट अटैक के लक्षण हैं। ये संकेत शरीर की अंदरूनी परेशानी दर्शाते हैं।
महिलाओं में लक्षण अलग हो सकते हैं
महिलाओं को हार्ट अटैक में अक्सर पीठ दर्द, थकान और मतली जैसे लक्षण होते हैं। उन्हें सीने में तेज दर्द न हो फिर भी खतरा हो सकता है।
तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
अगर आपको या किसी को सीने में अजीब दर्द, पसीना और सांस की दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। देरी जानलेवा साबित हो सकती है।
हार्ट अटैक से बचने के लिए हेल्दी डाइट, नियमित व्यायाम और तनाव मुक्त जीवन अपनाएं। समय-समय पर हेल्थ चेकअप जरूर कराएं ताकि दिल की सेहत बनी रहे। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com