मूंग को चने के साथ मिलाकर खाने से क्या होता है?

By Himadri Singh Hada
08 Apr 2025, 18:00 IST

मूंग और चने का मिश्रण पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद करता है। इनमें मौजूद एंजाइम्स और फाइबर पाचन क्षमता को बढ़ाते हैं, जिससे कब्ज से राहत मिलती है।

मूंग और चने के फायदे

चना और मूंग वजन बढ़ाने में मददगार होते हैं। इनमें फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो पेट को लंबे समय तक भरा हुआ भी रखता है।

बालों के लिए फायदेमंद

बाल झड़ने पर चना और मूंग का सेवन लाभकारी हो सकता है। इनमें मौजूद पोषक तत्व बालों को मजबूत बनाते हैं।

मानसिक स्थिति होगी बेहतर

मूंग और चने में मौजूद विटामिन-बी6 और कोलीन ब्रेन हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं। इनका सेवन याददाश्त और मानसिक स्थिति को बेहतर बनाता है।

थकान और कमजोरी होगी दूर

मूंग और चना शरीर को एनर्जी प्रदान करते हैं। इनका सेवन करने से आप दिनभर एनर्जेटिक रहते हैं। इससे थकान या कमजोरी का अनुभव नहीं होता।

त्वचा में बढ़ेगा निखार

चना और मूंग का सेवन करने से त्वचा को भी फायदा होता है। इनके अंदर मौजूद पोषक तत्व त्वचा को निखारते हैं और उसे चमकदार बनाए रखते हैं।

पोषक तत्वों से भरपूर

चना और मूंग फाइबर और प्रोटीन की कमी को पूरा करने में मदद करते हैं। ये आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करते हैं और शरीर को पोषित रखते हैं।

डायबिटीज में फायदेमंद

मूंग और चने में कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए उपयुक्त है। ये ब्लड शुगर के अचानक बढ़ने को रोकते हैं और शुगर कंट्रोल रखते हैं।

वजन रहेगा कंट्रोल

चना और मूंग से वजन घटाने में मदद मिलती है। ये लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस कराते हैं, जिससे खाने की मात्रा कम होती है।

अगर आप किसी समस्या से पीड़ित हैं, तो चना और मूंग का सेवन करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com