ज्यादा देर हेयर पैक लगाकर रखने के नुकसान क्या हैं?

By Shilpy Arya
23 Jul 2025, 08:00 IST

हेयर पैक लगाने से आपके बालों को पोषण मिलता है। इससे वे हेल्दी और शाइनी रहते हैं। लेकिन, ज्यादा देर हेयर पैक लगाकर रखने से नुकसान भी हो सकता है। लेख में जानें-

रूखापन

तय समय से ज्यादा देर हेयर पैक लगाकर रखने से आपके बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं।

हेयरफॉल

ज्यादा देर हेयर पैक लगाकर रखने के कई नुकसान होते हैं। इनमें बालों का झड़ना भी शामिल है। हेयर पैक के केमिकल बालों की जड़ें कमजोर कर देते हैं।

कमजोर जड़ें

बालों की जड़े कमजोर होने का एक कारण ज्यादा देर हेयर पैक लगाकर रखना भी होता है। इसके केमिकल हानिकारक होते हैं।

डैंड्रफ

हेयर पैक को अधिक देर लगाने से आपके स्कैल्प को नुकसान हो सकता है। इससे डैंड्रफ के अलावा अन्य इंफेक्शन हो सकते हैं।

सफेद बाल

ज्यादा देर हेयर पैक लगाकर रखने से आपके बाल सफेद हो सकते हैं। इससे आपके बालों की रंगत प्रभावित होती है।

ज्यादा देर हेयर पैक लगाकर रखने से आपको ये सभी नुकसान हो सकते हैं। इसे सिर्फ 10 से 15 मिनट के लिए ही लगाएं। बालों की देखभाल से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ें onlymyhealth.com