त्वचा पर घी कैसे लगाएं?

By Shilpy Arya
22 Jul 2025, 18:00 IST

घी आपकी स्किन के लिए बेहद गुणकारी होता है। इससे त्वचा से जुड़ी कई दिक्कतें दूर होती हैं। लेख में जानें त्वचा पर घी लगाने का तरीका और फायदे-

त्वचा पर घी कैसे लगाएं?

घी की 3 से 4 बूंदें उंगलियों पर लेकर चेहरे पर लगाएं। अब फेस की हल्के हाथों से मसाज करें। 5 मिनट के बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें।

सॉफ्टनेस लाए

घी में मॉश्चराइजिंग गुण होते हैं। इससे हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करने से आपके चेहरे की त्वचा को कोमल बनाने में मदद मिलती है।

इन्फेक्शन दूर करे

त्वचा पर संक्रमण होने के कारण कई बार आपको खुजली और जलन की दिक्कत हो सकती है। इससे राहत पाने के लिए आप घी की मसाज कर सकते हैं।

त्वचा पर घी कब लगाएं-

वैसे तो आप स्किन पर घी किसी भी समय लगा सकते हैं। लेकिन, बेहतर लाभ के लिए आप इसे रात में सोने से पहले लगाएं।

इन चीजों में करें मिक्स

आप चेहरे पर घी के साथ कुछ चीजें मिलाकर लगा सकते हैं। इनमें एलोवेरा जेल, शहद, नारियल तेल आदि शामिल हैं।

लेख में आपने जाना त्वचा पर घी लगाने के फायदे व तरीका। स्किन केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com