अक्सर बाल जल्दी सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या ये रोज-रोज इस्तेमाल करना सही है? आइए जानते हैं।
तेज गर्मी
हेयर ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवा बालों की बाहरी परत यानी
नमी की कमी हो सकती है
बार-बार ड्रायर चलाने से बालों में मौजूद प्राकृतिक नमी खत्म हो जाती है। इससे बाल बेजान और सूखे लगने लगते हैं।
टूटने और दोमुंहे बाल
ड्रायर की गर्मी से बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। साथ ही स्प्लिट एंड्स यानी दोमुंहे बाल भी बढ़ सकते हैं।
स्कैल्प पर भी असर पड़ता है
अगर ड्रायर को बहुत पास से इस्तेमाल किया जाए तो सिर की त्वचा पर जलन या खुश्की हो सकती है, जिससे बालों की जड़ें भी प्रभावित होती हैं।
ड्रायर का सही तरीका क्या है?
हमेशा ड्रायर को 15 सेमी या उससे ज्यादा दूरी पर रखें। गर्म हवा की बजाय ठंडी या माइल्ड वॉर्म सेटिंग का इस्तेमाल करें।
हर दिन ड्रायर न चलाएं
अगर जरूरी ना हो तो बालों को प्राकृतिक हवा में सूखने दें। हफ्ते में 1-2 बार से ज्यादा हेयर ड्रायर का उपयोग करने से बचें।
हीट प्रोटेक्टेंट जरूरी है
ड्रायर चलाने से पहले हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल करें। इससे बालों पर एक परत बन जाती है जो गर्मी से बचाव करती है।
हर व्यक्ति के बालों की बनावट अलग होती है, इसलिए किसी गंभीर समस्या में डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह जरूर लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com