सदाबहार की पत्तियां खाने से क्या होता है?

By Deepak Kumar
23 Jul 2025, 12:30 IST

सदाबहार का पौधा सिर्फ देखने में ही सुंदर नहीं, बल्कि औषधीय गुणों से भी भरपूर है। इसकी पत्तियां कई गंभीर बीमारियों को ठीक करने में मदद करती हैं। आयुर्वेद में इसे संजीवनी बूटी जैसा माना गया है।

एक्सपर्ट से जानें

आइए आरोग्यं हेल्थ सेंटर के आयुर्वेदाचार्य डॉ. एस के पांडेय से जानते हैं कि किन स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल फायदेमंद होता है।

गले के इन्फेक्शन में असरदार

सदाबहार की पत्तियों में मौजूद एल्कालॉइड्स गले में संक्रमण को कम करने में मदद करते हैं। इसका रस या काढ़ा इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और सर्दी-जुकाम में राहत देता है।

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करे

सदाबहार की पत्तियों और जड़ का सेवन हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मददगार होता है। यह प्राकृतिक तरीके से बीपी कंट्रोल करने का एक प्रभावी उपाय माना गया है।

डायबिटीज के लिए रामबाण उपाय

सदाबहार की पत्तियों में मौजूद तत्व शरीर में इंसुलिन के निर्माण में मदद करते हैं। रोज सुबह इसका रस पीने से डायबिटीज कंट्रोल में रह सकती है।

कैंसर से लड़ने में मददगार

सदाबहार की पत्तियों में विंक्रिस्टिन और विंब्लास्टिन जैसे तत्व मौजूद होते हैं जो कैंसर सेल्स को खत्म करने में सहायक होते हैं। पारंपरिक चिकित्सा में इसका प्रयोग लंबे समय से हो रहा है।

स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा

सदाबहार की पत्तियां त्वचा की समस्याओं जैसे खुजली, इन्फेक्शन, कील-मुहांसे और झुर्रियों में राहत देती हैं। पत्तियों का पेस्ट बनाकर स्किन पर लगाने से लाभ मिलता है।

शरीर से विषैले तत्व दूर करे

इसकी पत्तियों में शरीर को डिटॉक्स करने की शक्ति होती है। यह टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर शरीर को भीतर से साफ करती हैं और इम्यूनिटी को बढ़ावा देती हैं।

हालांकि सदाबहार बहुत फायदेमंद है, लेकिन किसी भी बीमारी में उपयोग से पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह जरूर लें। सही मात्रा और तरीके से ही इसका सेवन करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com