रोज हरी मिर्च खाने से शरीर पर क्या फर्क पड़ता है?

By Deepak Kumar
29 Mar 2025, 15:00 IST

हरी मिर्च, भारतीय खाने का एक अहम हिस्सा है, जो खाने को चटपटा और तीखा स्वाद देती है। लेकिन क्या आपको पता है कि हरी मिर्च सिर्फ स्वाद ही नहीं बढ़ाती, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है?

डायटीशियन से जानें

नेचरक्योर इंस्टीट्यूट की डायटीशियन सुषमा के अनुसार, अगर आप रोजाना हरी मिर्च खाते हैं, तो आपके शरीर पर इसके कई अच्छे असर हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि रोज हरी मिर्च खाने से शरीर पर क्या-क्या फायदे होते हैं।

वजन घटाने में मदद

हरी मिर्च में कैप्साइसिन नामक एक सक्रिय तत्व होता है, जो मेटाबॉलिज्म को तेज करता है। यह शरीर की कैलोरी जलाने की प्रक्रिया को बढ़ाता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिल सकती है। रोज हरी मिर्च खाने से फैट बर्न होने में भी सहायता मिलती है।

पाचन क्रिया को सुधारती है

हरी मिर्च खाने से पाचन तंत्र में सुधार होता है। इसमें विटामिन C और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो पेट में गैस और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं।

आंखों के लिए फायदेमंद

हरी मिर्च में विटामिन A भी पाया जाता है, जो आंखों के लिए बहुत अच्छा है। रोज हरी मिर्च खाने से आंखों में जलन या अन्य समस्याएं कम हो सकती हैं।

मजबूत इम्यून सिस्टम

हरी मिर्च में विटामिन C की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है। यह शरीर को संक्रमण से बचाने और सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से लड़ने में सहायक है।

दिल के लिए फायदेमंद

हरी मिर्च में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दिल की सेहत के लिए अच्छे होते हैं। यह रक्त वाहिकाओं में खून के थक्के बनने से रोकने में मदद करती है और ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है, जो दिल के लिए फायदेमंद होता है।

त्वचा की सेहत में सुधार

हरी मिर्च में मौजूद विटामिन C और एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। यह उम्र के प्रभाव को कम करती है और त्वचा को निखारती है।

हालांकि, ज्यादा मिर्च खाने से कुछ लोगों को पेट में जलन या एसिडिटी की समस्या हो सकती है, इसलिए इसका सेवन संतुलित मात्रा में करना चाहिए। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com