रात में जंक फूड खाने के नुकसान

By Kunal Mishra
12 Jun 2023, 15:20 IST

कुछ लोगों में रात में जंक फूड खाने की आदत होती है, लेकिन ये सेहत के लिए कई तरीकों से नुकसानदायक हो सकती है। आइये जानते हैं रात में जंक फूड खाने से होन वाले कुछ नुकसान।

नींद में समस्या

रात में जंक फूड खाकर सोने की आदत आपकी नींद को प्रभावित कर सकती है। ऐसे में स्लीप हार्मोन्स डिस्टर्ब होते हैं, जिससे नींद नहीं आने या रात में नींद टूटने की समस्या हो सकती है।

सुस्ती और थकान

रात में जंक फूड खाकर सोने की आदत सुबह सुस्ती और थकान का कारण बन सकती है। ऐसे में सुबह उठकर सुस्ती और थकान जैसी समस्या महसूस हो सकती है।

मोटापा

रात में जंक फूड खाने से वह ठीक तरह से पचता नहीं है, जिससे शरीर में फैट जमा हो जाता है और आपको मोटापे की समस्या हो सकती है।

पाचन संबंधी समस्याएं

अगर आप रात में जंक फूड खाते हैं तो इससे पाचन तंत्र पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में गैस, अपच और पेट नहीं साफ होने जैसी समस्या हो सकती है

सिरदर्द

जंक फूड खाना सिरदर्द का कारण भी बन सकता है। दरअसल, इसमें मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) नामक कैमिकल पाया जाता है, जो सिरदर्द की समस्या पैदा कर सकता है।

हार्ट से जुड़ी समस्या

जंक फूड खाना हार्ट संबंधी समस्याओं का कारण भी बन सकता है। जंक फूड में सैचुरेटेड फैट और ऑइल अधिक होता है, जो ब्लड प्रेशर बढ़ाने के साथ ही हार्ट के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है।

कोलेस्ट्रॉल

जंक फूड खाना कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का कारण भी बन सकता है। यह आदत आपके एलडीएल यानि खराब कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा सकती है। अगर आपका कोलेस्ट्रॉल पहले से ही बढ़ा है तो ऐसे में जंक फूड न खाएं।

रात में जंक फूड खाने से ये सभी समस्याएं हो सकती हैं। सेहत से जुड़ी अन्य तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com