बहुत जल्दी थक जाते हैं आप? खाएं ये पावर बूस्टिंग फूड

By Harsha Singh
04 Nov 2024, 17:45 IST

आजकल खराब लाइफस्टाइल और बिगड़ी हुई डाइट के कारण लोगों में एनर्जी लेवल बहुत कम हो गया है। अगर आप भी बहुत जल्दी थक जाते हैं, तो एनर्जी वाली दवाइयां खाने की जगह डाइट में कुछ बदलाव कर सकते हैं।

डाइट में बदलाव है जरूरी

डाइट में बदलाव करना बहुत जरूरी है। इससे आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और आप खुद को कई तरह की बीमारियों से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप डाइट में किन चीजों को शामिल कर सकते हैं-  

खट्टे फल खाने से होगा फायदा

खट्टे फलों यानी सिट्रस फ्रूट्स में विटामिन-सी की अच्छी मात्रा पाई जाती है। यह इम्यून सिस्टम को मजबूती देता है और एनर्जी लेवल को बढ़ाने में भी मदद करता है।

हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं

हेल्दी जीवन जीने के लिए आप हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन कर सकते हैं। इनमें आयरन की अच्छी मात्रा होती है, जिससे हीमोग्लोबिन बढ़ता है। ये सब्जियां एनर्जी लेवल बढ़ाने का काम भी करती हैं।  

ओटमील का सेवन करें

ओटमील में प्रचुर मात्रा के अंदर फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं। सुबह नाश्ते में खाया गया ओटमील दिन भर आपको फ्रेश और एनर्जेटिक रख सकता है।

नट्स खाना होगा फायदेमंद

नट्स का सेवन शरीर के लिए फायदेमंद होता है। इनमें भरपूर मात्रा के अंदर प्रोटीन और हेल्दी फैट पाए जाते हैं। इससे कमजोर मसल्स में ताकत आती है। साथ ही, अन्य पोषक-तत्व एनर्जी बढ़ाने में मदद करते हैं।

मशरूम को डाइट में शामिल करें

आप एनर्जी बढ़ाने के लिए डाइट में मशरूम की सब्जी को शामिल कर सकते हैं। इसमें पोटैशियम, कॉपर, आयरन, फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इससे भी एनर्जी बूस्ट होती है।

इन चीजों का सेवन करने से शरीर में एनर्जी बूस्ट हो सकती है। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com