बालों को सीधा करने से कितना नुकसान होता है?

By Shilpy Arya
07 Aug 2024, 18:50 IST

आजकल लोग बालों में कई तरह की स्टाइल करते हैं। इनमें से एक हेयर स्‍ट्रेटन‍िंग यानी बालों को सीधा करना है। इसमें केरेम‍िक कोट‍िंग वाली मशीन से बालों को सीधा करते हैं। लेख में जानें इसके नुकसान-

कमजोर होती हैं जड़

बालों को सीधा करने से आपके स्कैल्प से बालों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं। इसके कारण आपको बालों से जुड़ी कई दिक्कतें हो सकती हैं।

हेयरफॉल

हेयर स्‍ट्रेटन‍िंग की वजह से आपको हेयरफॉल की समस्या का सामना भी करना पड़ता है। बालों को सीधा करने से वे कमजोर हो जाते हैं, जो उनके झड़ने की वजह बनता है।

रूखे हो जाते हैं बाल

बालों को सीधा करने से हैयर ड्राईनेस होना एक बेहद ही आम समस्या है। हेयर स्‍ट्रेटन‍िंग मशीन आपके बालों को जला देती है।

ड्राई स्कैल्प

अगर आप केमिकल हेयर स्ट्रेटनिंग कराते हैं, तो इससे आपको स्कैल्प भी रूखा हो सकता है। इसके कारण डैंड्रफ की दिक्कत हो सकती है।

खुजली

हेयर स्‍ट्रेटन‍िंग के प्रोसेस में बालों का रूखापन बढ़ता है। जो स्कैल्प में होने वाली खुजली और जलन का कारण बनता है।

दोमुंहे हो सकते हैं बाल

हेयर स्‍ट्रेटन‍िंग अधिक बार करने की वजह से आपके बाल दोमुंहे होने लगते हैं। स्‍ट्रेटन‍िंग मशीन से बालों को गर्म करने के प्रोसेस में वे डैमेज होने लगते हैं।

बालों को सीधा करने से आपको कई दिक्कतें हो सकती हैं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com