हेयर स्पा से पहले इन 7 बातों का रखें ध्यान, बाल रहेंगे मजबूत और चमकदार

By Aditya Bharat
28 Dec 2024, 15:00 IST

हेयर स्पा, बालों को मुलायम और शाइनी बनाने का एक बेहतरीन तरीका है। इसमें बालों को शैंपू करके साफ किया जाता है और फिर तरह-तरह के हेयर क्रीम और मास्क लगाए जाते हैं। इससे बालों की सेहत में सुधार होता है। आइए जानते हैं हेयर स्पा कराने से पहले किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

बालों को अच्छे से तैयार करें

हेयर स्पा से पहले, बालों को अच्छे से धोकर साफ करना जरूरी है। इससे बालों पर जो क्रीम या तेल लगाया जाएगा, वह सही तरीके से काम करेगा और बालों को पूरा पोषण मिलेगा।

हफ्ते में दो बार कराएं हेयर स्पा

हेयर स्पा को हफ्ते में दो बार से ज्यादा नहीं कराना चाहिए। इससे बालों को फायदा नहीं होता, बल्कि डैमेज हो सकते हैं। एक महीने में 1 या 2 बार स्पा करवाना सही रहता है।

हीटिंग टूल्स का उपयोग न करें

हेयर स्पा के बाद बालों को स्टाइल करने के लिए स्ट्रेटनर या हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें। इससे बालों में जो पोषण गया है, वह खत्म हो सकता है और बाल फिर से डैमेज हो सकते हैं।

हेयर स्पा के बाद तेल या पैक न लगाएं

हेयर स्पा के तुरंत बाद तेल या कोई हेयर पैक न लगाएं। इससे बालों की नमी और शाइन खत्म हो सकती है। 2-3 दिन बाद आप हल्का सीरम या कंडीशनर इस्तेमाल कर सकते हैं।

बाहर जाने से पहले बाल कवर करें

हेयर स्पा के बाद बालों को धूल और गंदगी से बचाना जरूरी है। बाहर जाने से पहले बालों को स्कार्फ या हैट से ढक लें। इससे बालों का पोषण लंबे समय तक बना रहेगा।

बालों को ज्यादा टाइट न बांधें

हेयर स्पा के बाद बालों को जरा भी टाइट न बांधें। हल्का और लूज बैंड बनाकर रखें ताकि बालों को आराम मिले और वे टूटें न।

स्पा के बाद 2-3 दिन बालों को न धोएं

हेयर स्पा के बाद कम से कम 2-3 दिन तक बालों को धोने से बचें। इस दौरान बालों को पानी से भी बचाकर रखें ताकि उनकी नमी और कंडीशनिंग बनी रहे।

हेयर स्पा के बाद शैंपू का इस्तेमाल करते समय उसे पहले पानी में मिला लें। इससे शैंपू की ताकत बढ़ जाएगी और बालों में कोई नुकसान नहीं होगा। अगर आपको बालों की कोई समस्या है तो हेयर स्पा कराने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com