सर्दियों के मौसम में लोग गर्म पानी से नहाना शुरू करते हैं, जिससे उन्हें ठंड न लगे। लेकिन, कई लोग इसी गर्म पानी से अपने बालों को भी धो लेते हैं। यह बालों की सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। लेख में विस्तार से जानें ज्यादा गर्म पानी से बाल धोने के नुकसान-
बेजान बाल
ज्यादा गर्म पानी से बाल धोने से आपके बाल रूखे व बेजान नजर आने लगते हैं। गर्म पानी आपके बालों की रंगत छीन लेता है।
रूखापन
अगर आपकी आदत अपने बालों को अधिक गर्म पानी से धोने की है, तो इसे आज ही छोड़ दें। यह आपके बालों को रूखा बना सकता है। दरअसल, गर्म पानी बालों की नमी छीन लेता है।
डैंड्रफ बढ़ता है
ठंड में हवा में नमी की कमी के कारण स्कैल्प ड्राई हो जाता है, जो डैंड्रफ की दिक्कत का कारण बनता है। ऐसे में अगर आप गर्म पानी से बाल धोते हैं, तो आपकी दिक्कत और बढ़ती। इसस स्कैल्प ड्राईनेस को बढ़ावा मिलता है।
खुजली
ठंड के मौसम में सिर की खुजली और जलन की दिक्कत होती है। ऐसे में ज्यादा गर्म पानी से बाल धोने से स्कैल्प रूखा होता है, जो सिर की खुजली को बढ़ावा देता है।
हेयरफॉल
ज्यादा गर्म पानी से बाल धोएंगे, तो आपको बालों के झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। गर्म पानी के अधिक प्रयोग से बालों की जड़े कमजोर हो जाती हैं, जो हेयरफॉल की वजह बनती है।
दोमुंहे बाल
जी हां, ज्यादा गर्म पानी से बाल धोने से आपके बाल दोमुंहे हो सकते हैं। गर्म पानी बालों के डैमेज होने की संभावना कई गुना बढ़ा देता है।
ज्यादा गर्म पानी से बाल धोने से आपको ये सभी नुकसान हो सकते हैं। बालों को हमेशा सादे या हल्के गुनगुने पानी से धोएं। हेयर केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com