क्या आप भी बालों को स्मूद करने के लिए स्मूदनिंग और केमिकल ट्रीटमेंट करवाते हैं? इससे आपके बाल सॉफ्ट तो होते हैं, लेकिन बालों में डैमेज भी होता है। इसके बजाय आप शिया बटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक नेचुरल सुपरफूड है जो बालों को डीपली नरिश करता है और उन्हें सिल्की व स्मूथ बनाता है। आइए जानते हैं कि यह कैसे आपके बालों को स्मूथ और हेल्दी बना सकता है।
शिया बटर से बालों की डीप कंडीशनिंग
शिया बटर बालों को डीपली मॉइस्चराइज करता है, जिससे बाल लंबे टाइम तक सॉफ्ट और शाइनी बने रहते हैं। यह एक नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है और बालों के लिए फायदेमंद होता है।
ड्राई और डैमेज बालों के लिए शिया बटर
अगर आपके बाल हीट स्टाइलिंग, सन लाइट या केमिकल्स का इस्तेमाल करने से डैमेज हो गए हैं, तो शिया बटर के इस्तेमाल से आप उनको रिपेयर और हेल्दी बना सकते हैं।
फ्रिजी बालों के लिए शिया बटर
ड्राई और फ्रिजी हेयर को मैनेज करने के लिए शिया बटर फायदेमंद होता है। यह बालों की अपर लेयर को स्मूद करता है और फ्रिज को कम करने में मदद करता है, जिससे बाल सॉफ्ट और मैनेजेबल बनते हैं।
स्कैल्प को नरिश करने के लिए शिया बटर
शिया बटर का इस्तेमाल करने से स्कैल्प हाइड्रेट होता है। इससे स्कैल्प की ड्राईनेस और खुजली को दूर करने में मदद मिलती है। यह बालों की जड़ों को स्ट्रांग बनाता है, जिससे हेयर फॉल भी कम होता है।
शिया बटर एक नेचुरल हीट प्रोटेक्टेंट
जो लोग अपने बालों पर अक्सर ड्रायर, स्ट्रेटनर और कर्लर का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए शिया बटर एक नेचुरल हीट प्रोटेक्टेंट की तरह काम कर सकता है। इससे बालों को हीट डैमेज कम होता है।
बालों की ग्रोथ के लिए शिया बटर
शिया बटर में विटामिन्स और मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बूस्ट करते हैं। इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ तेज होती है और बाल घने व मजबूत बनते हैं।
कैसे करें शिया बटर का इस्तेमाल?
शिया बटर को हल्का गुनगुना करके स्कैल्प और बालों की लेंथ पर लगाए। आधे घंटे के बाद किसी माइल्ड शैम्पू से अच्छे ले हेयर वॉश कर लें। इसे लीव-इन क्रीम की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
आप भी शिया बटर का इस्तेमाल करके अपने बालों को नेचुरली सॉफ्ट और स्ट्रांग बना सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com.