एलोवेरा को बालों में कितने घंटे तक लगाना चाहिए?

By Vikas Rana
17 Jun 2024, 16:26 IST

गर्मियों के मौसम में बालों से जुड़ी परेशानियां बढ़ जाती हैं। ऐसे में बालों को मजबूत बनाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेख में जानिए एलोवेरा को बालों में लगाने के समय और फायदों के बारे में -

बालों का झड़ना कम करे

बालों में रसायन पदार्थ का अधिक इस्तेमाल करने के कारण बालों के झड़ने की समस्या होने लगती है। ऐसे में बालों को मजबूत बनाने के लिए एलोवेरा को बालों में लगा सकते हैं।

बालों की ग्रोथ को बढ़ाएं

एलोवेरा बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है। इसका उपयोग करने से सिर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर तरीके से काम करता है, जिसके कारण बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है।

बालों को चमकदार बनाएं

एलोवेरा बालों को चमकदार बनाने में मदद करता है। साथ ही, यह सफेद बालों की समस्या को दूर करने में मदद करता है। इससे बालों में नेचुरल कलर आता है।

रूसी की समस्या को दूर करे

गर्मियों में बालों में रूसी की समस्या अधिक होने लगती है। ऐसे में रूसी की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करे। इससे कुछ ही दिनों में रूसी की समस्या दूर हो जाएगी।

सफेद बालों की समस्या को दूर करे

एलोवेरा जेल सफेद बालों की समस्या को दूर करता है। साथ ही, इसे इस्तेमाल करने से बालों का कलर नेचुरल ब्लैक होता है।

ऐसे करे इस्तेमाल

एलोवेरा की मोटी पत्ती लें और इसे अच्छी तरह साफ कर लें। अब पत्ती के जेल को कटोरी में रखें और जेल को बालों के स्कैल्प में लगाएं। करीब 1 घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें।

एलोवेरा को बालों में लगाने से ये सभी फायदे मिलते हैं। सेहत से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com