क्या आपके भी बाल रूखे, बेजान और कमजोर हो गए हैं? बाजार के केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बजाय घर पर बनाए एक ऐसा हेयर मास्क, जो बालों को नेचुरली शाइनी, सिल्की और स्प्लिट एंड्स फ्री बनाएगा।
इस हेयर मास्क बालों के लिए क्यों है खास?
यह हेयर मास्क पूरी तरह नेचुरल चीजों से बना है। इसमें ऐसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो बालों को गहराई तक पोषण देते हैं, उन्हें रिपेयर करते हैं और नेचुरल शाइन को वापस लाते हैं। यह हर हेयर टाइप के लिए सेफ और फायदेमंद है।
हेयर मास्क बनाने की सामग्री
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए पका हुआ केला, शहद, नारियल तेल और दही ले लें। ये सभी इंग्रीडिएंट्स पूरी तरह से नेचुरल और सेफ होते हैं, इनको लगाने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता।
हेयर मास्क बनाने की विधि
सबसे पहले एक कटोरी में एक केला मैश कर लें। उसमें 2 चम्मच दही, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नारियल तेल डाल लें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और एक क्रीमी पेस्ट बना लें।
हेयर मास्क लगाने का तरीका
बालों को हल्का गीला करके इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों से लेकर टिप्स तक लगाएं। लगाने के बाद उंगलियों से हल्की मसाज करें ताकि यह बालों और स्कैल्प में अच्छे से लग जाए।
हेयर मास्क धोने का तरीका
30 से 40 मिनट के बाद हेयर को लूक वॉर्म वॉटर से वॉश करें। हेयर वॉश के लिए किसी माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें, इससे बाल साफ और फ्रेश लगते हैं। धोते वक्त बालों को रगड़े नहीं और हल्के हाथों से धोएं।
हेयर मास्क के 2 बार इस्तेमाल से फायदा
इस हेयर मास्क का जादू आप पहली वॉश में ही महसूस करेंगे। केवल 2 बार इस्तेमाल करने से बालों में सिल्क जैसी सॉफ्टनेस और शाइन आएगी। यह मास्क बालों की डीपली देखभाल करता है।
बालों के लिए फायदे हेयर मास्क के फायदे
यह हेयर मास्क बालों की नमी को बनाए रखता है और उन्हें फ्रिज-फ्री रखता है। इसे लगाने से डैमेज बाल भी रिपेयर हो जाते हैं और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।
अब महंगे हेयर ट्रीटमेंट कराने की जरूरत नहीं होगी घर पर बने इस हेयर मास्क से हेल्दी और घने बाल पाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com.