100% नेचुरल हेयर सीरम, बालों की खूबसूरती का नया और सस्ता सीक्रेट

By Lakshita Negi
06 Feb 2025, 20:30 IST

बालों के रूखेपन और हेयर फॉल से हर कोई परेशान हो जाता है। गलत लाइफस्टाइल और आदतों के कारण भी बाल झड़ने लगते हैं, लेकिन सही केयर से इनको स्ट्रांग और हेल्दी रखा जा सकता है। बालों में हेयर सीरम लगाने से भी कई फायदे होते हैं। केमिकल वाला सीरम लगाने के बदले घर पर यह नेचुरल हेयर सीरम बनाएं। आज हम आपको एक नेचुरल हेयर सीरम के बारे में बताएंगे जो बालों को मजबूत और घना बनाएगा।

नेचुरल हेयर सीरम

इस सीरम को बनाने के लिए प्याज का रस, कैस्टर ऑयल और मेथी का पाउडर ले लें। ये तीनों चीजें बालों के लिए बहुत असरदार होती हैं।

नेचुरल हेयर सीरम बनाने की विधि

एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच प्याज का रस, 1 बड़ा चम्मच कैस्टर ऑयल और एक छोटा चम्मच मेथी पाउडर मिलाएं। इन तीनों चीजों को मिक्स करें और एक स्मूद सीरम तैयार करें।

हेयर सीरम का इस्तेमाल

घर पर बने इस नेचुरल हेयर सीरम को हल्के हाथों से मसाज करें और बालों की लेंथ में लगाएं। इसे कम से कम 2 घंटो के लिए छोड़ दें या ओवरनाइट लगाकर रखें। सुबह इसे माइल्ड शैम्पू से वॉश कर लें।

बालों के लिए प्याज का रस

प्याज के रस में सल्फर होता है, जो बालों की जड़ों को स्ट्रांग करता है और हेयर ग्रोथ में मदद करता है। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है।

बालों के लिए कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल बालों को डीपली नरिश करता है, जिससे बाल घने और चमकदार बनाते हैं। यह बालों का मॉइस्चर बनाए रखता है और उन्हें टूटने से बचाते हैं।

बालों के लिए मेथी पाउडर

मेथी पाउडर में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड मौजूद होता है, जो बालों को जड़ों से स्ट्रांग करता है और डैंड्रफ को दूर करता है। इससे बाल सॉफ्ट और शाइनी बनते हैं।

नेचुरल हेयर सीरम के फायदे

घर पर बने हेयर सीरम को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें। इससे कुछ ही हफ्तों में बाल घने, लंबे और मजबूत होने लगेंगे। यह स्कैल्प को हेल्दी बनाने के साथ हेयर फॉल भी कम होगा।

बालों में केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बदले घर पर बने इस सीरम का इस्तेमाल करें। यह बालों को शाइनी और खूबसूरत बनाएगा। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com.