अलसी के बीज हेल्थ के लिए तो बहुत ज्यादा फायदेमंद होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इसका इस्तेमाल बालों में करने से भी कई फायदे होते हैं। अलसी यानी फ्लैक्स सीड्स का जेल बालों को नेचुरली हेल्दी बनाता है और बालों का झड़ना कम करता है। आइए जानें अलसी के बीज के जेल के फायदे और बनाने का तरीका।
बालों को स्ट्रांग बनाने के लिए जेल
अलसी का जेल बालों को जड़ों से नरिश करता है और उन्हें स्ट्रांग बनाता है। इससे हेयर फॉल कम करने में मदद मिलती है और बाल घने और मजबूत बनते हैं।
ड्राई और फ्रिजी बालों का उपाय
जिनके बाल बहुत ड्राई और फ्रिजी रहते हैं, उनके लिए अलसी का जेल बहुत फायदेमंद होता है। इससे बाल सॉफ्ट और मैनेजेबल बनते हैं। यह एक नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है और बालों को मॉइस्चराइज करता है।
डैंड्रफ और स्कैल्प इन्फेक्शन का उपाय
अलसी के जेल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज डैंड्रफ को दूर करने में मदद करते हैं। इससे स्कैल्प हेल्दी रहता है और खुजली और इंफेक्शन कम होता है।
बालों में नेचुरल शाइन का उपाय
अलसी के जेल का इस्तेमाल बालों में करने से बाल नेचुरली शाइनी होते हैं। इससे बालों की अपर लेयर स्मूद होती है, जिससे बाल सिल्की और शाइनी दिखते हैं।
स्टाइलिंग के लिए नेचुरल जेल
अलसी का जेल बालों को सेट करने के लिए बहुत फायदेमंद नेचुरल प्रोडक्ट है। इसे हेयर स्टाइलिंग जेल की तरह इस्तेमाल करा जा सकता है। यह नेचुरल होता है जिससे बालों पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता।
अलसी का जेल बनाने का तरीका
अलसी का जेल बनाने के लिए 2 कप पानी में 2 टेबलस्पून अलसी के बीज डालकर 10 मिनट तक उबाल लें। मिक्सचर के गाढ़ा होने पर इसे छानकर ठंडा करें और इसे कंटेनर में स्टोर कर लें। आपका होममेड फ्लैक्स सीड जेल तैयार है!
अलसी जेल इस्तेमाल करने का तरीका
अलसी का जेल हल्के गीले बालों में लगाएं और अच्छे से मसाज करें। इसको आधे घंटे तक लगाएं और फिर माइल्ड शैंपू से वॉश करें। इसे कंडीशनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अलसी जेल का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com